KKR vs RR: आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करके रियान पराग ने कमाल कर दिया था. जिसके बाद उनसे आईपीएल 2025 में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. सीजन के शुरुआत में वो ऐसा करने में नाकाम रहे. हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पराग ने फॉर्म में वापसी की और 6 गेंदों में लगातार 6 छक्के जड़ दिए. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. पराग ने मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की.
. RIYAN PARAG HAS SMASHED 6 CONSECUTIVE SIXES IN A ROW. 🤯
🔥🔥🔥
– Man of his words.#RRvsKKR #RRvKKR #KKRvsRR #KKRvRR #PBKSvsSRH #SRHvsPBKS #PBKSvSRH #SRHvPBKS pic.twitter.com/ssjfqFOQVS---Advertisement---— Yashwant Kumar Saroha (@Yashwant_Saroha) May 4, 2025
रियान पराग ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी. उस समय राजस्थान रॉयल्स की पारी का 13वां ओवर लेकर मोईन अली आए. पहली गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने सिंगल लेकर कप्तान रियान पराग को स्ट्राइक दी. जिसके बाद उन्होंने लगातार 4 गेंद पर 4 छक्के जड़े. जिसके बाद अगली गेंद वाइड करार दी गई. ऐसे में पराग ने लगातार 5वीं गेंद पर भी छक्का जड़ दिया. किसी 1 ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले पराग 5वें बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले ये कारनामा क्रिस गेल, राहुल तेवतिया, रवींद्र जडेजा और रिंकू सिंह ने भी किया हुआ है.
ये भी पढ़ें: Andre Russell: ‘देर आए पर दुरुस्त आए’, आंद्रे रसेल ने बल्ले से मचाई खलबली, बनाया ये खास रिकॉर्ड
पराग ने 6 गेंदो में जड़े 6 छक्के
केकेआर के लिए 14वां ओवर वरुण चक्रवर्ती लेकर उतरे. जहां पर भी पहली ही गेंद पर हेटमायर ने सिंगल दे दिया. पराग ने जिसके बाद अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसी के साथ रियान पराग ने 6 लगातार लीगल गेंदों पर 6 छक्का जड़ दिया. हालांकि उसके बाद भी उनके नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज नहीं हो सका. शानदार बल्लेबाजी के बाद भी पराद शतक नहीं जड़े. उन्होंने 45 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे. हालांकि पराग का विकेट बहुत ही मुश्किल समय पर गिरा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: यश दयाल, विराट कोहली, जोश हेजलवुड नहीं ये खिलाड़ी है RCB का ट्रंप कार्ड, कोई नहीं कर रहा बात