IPL 2025: आईपीएल का रोमांच हर मैच के साथ बढ़ता ही जा रहा है. 15 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में केकेआर से हैदराबाद पर अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. हैदराबाद की ये इस सीजन की लगातार तीसरी हार रही. इसी के साथ एक मैच में एक अनोखा कारनामा हुआ जो आज से पहले आईपीएल में कभी नहीं हुआ था. 75 लाख के खिलाड़ी को सनराइजर्स की तरफ से खेलने का मौका मिला और डेब्यू मैच में ही इसने कमाल कर दिया.
मेंडिस ने दोनों हाथ से की गेंदबाजी
श्रीलंका के खिलाड़ी कमिंडु मेंडिस को इस मैच में सनराइजर्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला. इस मैच में उन्होंने अपने दोनों हाथों से गेंदबाजी करने का कारनामा किया. मेंडिस ने वेंकटेश अय्यर को दाएं हाथ से गेंद डाली तो वहीं रघुवंशी को बाएं हाथ से गेंद डाली. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी गेंदबाज ने दोनों हाथों से गेंदबाजी की है.
KAMINDU MENDIS BOWLING WITH BOTH HANDS IN IPL 🤯🔥 pic.twitter.com/fLbM1NUK4u
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2025
कमिंडु मेंडिस ने इस मैच में एक ओवर की गेंदबाजी ही करने को मिली. उन्होंने 4 रन खर्च करते हुए एक अहम विकेट हासिल किया. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उन्होंने 20 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली. हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला पाए.
Bowling left arm spin to Raghuvanshi.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2025
Bowling right arm spin to Venky.
– KAMINDU MENDIS IN IPL…!!!! pic.twitter.com/jHQYO0DvWK
सनराइजर्स को केकेआर से मिली करारी हार
पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन की लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. केकेआर ने उनको 80 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 120 रनों पर ही सिमट गई. सनराइजर्स के लिए ये आईपीएल इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार रही.
ये भी पढ़िए- Yashasvi Jaiswal के मुंबई छोड़ने को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, कप्तान रहाणे की वजह से लेना पड़ा मुश्किल फैसला?