KKR vs SRH: IPL 2025 शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अलग ही भौकाल नजर आ रहा था. इस टीम से सीजन 18 में 300 रन ठोकने की उम्मीद फैंस करने लग गए थे. जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन ठोक दिए. जिसके बाद को फ्रेंचाइजी के ही खिलाड़ी और कोच 300 रन ठोकने का दावा करने लगे थे. पहले मुकाबले के बाद हैदराबाद टीम का टॉप ऑर्डर लगातार 3 मैच में बुरी तरह से फेल हो गया है. जिसके कारण ही अब टीम के सिर से 300 रनों का खुमार भी उतर गया है!
Rapid Rahane, Rampant #KKR 🔝 👊
A superb catch to highlight a dream start for KKR in the field 👌
Updates ▶ https://t.co/jahSPzdeys#TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders | @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/gWhXWfLxff---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
सनराइजर्स हैदराबाद लगातार हो रही है फेल
सीजन 18 के अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने जब 286 रन बनाए थे, तो उस समय सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 67 रन तो वहीं ईशान किशन ने 106 रनों की पारी खेली. वहीं अभिषेक शर्मा ने आक्रामक अंदाज में 24 रन बनाए थे. उस मुकाबले के बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन लगातार फेल हो रहे हैं. पिछले 3 मैच में तो दोनों ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं.

वहीं ट्रेविस हेड के बल्ले से भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिल रही है. इन तीनों ही खिलाड़ियों के लगातार फेल होने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो रही है. कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ तो तीनों खिलाड़ी मिलकर भी दहाई का आंकड़ा छू नहीं सके. गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने 300 रन बनाने का दावा ठोका था. इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड ने भी 300 रन की तरफ जाने का हिंट दिया था.
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: खत्म हुआ 365 दिनों का इंतजार, कोलकाता के इस खिलाड़ी ने घर में बचाई टीम की इज्जत
कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद की बल्लेबाज हुए ढेर
केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 201 रनों का लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को दिया था. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज मैदान पर टिककर नहीं खेल सका. ट्रेविस हेड सिर्फ 4 रन तो वहीं ईशान किशन और अभिषेक शर्मा ने 2-2 रन बनाए. इन तीनों बल्लेबाजों के फेल होने के कारण मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया. अनिकेत वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी भी मैदान पर नहीं टिक सके.
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: 200+ की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करके मचाया हाहाकार, पचासा जड़कर दिया आलोचकों को करारा जवाब
Updated By