IPL 2025: भारतीय टीम के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी केएल राहुल के घर बहुत बड़ी खुशखबरी आई. केएल राहुल के घर एक नन्ही परी आई है. राहुल की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ गुज न्यूज शेयर की है. अपनी बच्ची के जन्म के कारण ही केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नहीं खेले.
---Advertisement---— K L Rahul (@klrahul) March 24, 2025
पिता बने केएल राहुल
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने साल 2023 के शुरुआत में शादी रचाई थी. वहीं साल 2024 के एंड में इस कपल ने सोशल मीडिया पर फैंस को गुड न्यूज दी थी. आज के दिन राहुल विजाग में दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ मौजूद थे. इस खबर को सुनने के बाद वो टीम का साथ छोड़कर फौरन मुंबई के लिए रवाना हो गए. केएल राहुल ने इस खबर की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए दो हंसों की पेंटिंग पोस्ट की, जिस पर एक मैसेज लिखा था, ‘एक बच्ची का आशीर्वाद मिला’. राहुल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से ही अपनी पत्नी अथिया के साथ ही समय बिता रहे थे. इस कपल ने अभी तक अपनी बच्ची का कोई नाम नहीं रखा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विग्नेश पुथुर ने मैदान के बाहर अपने संस्कार से सबको बनाया दीवाना, नीता अंबानी ने दिया अवॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स के लिए दूसरा मैच खेलेंगे केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन वो जल्द ही दोबारा टीम के साथ जुड़ सकते हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं. पिछले सीजन तक राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन इस सीजन में वो दिल्ली के लिए मध्यक्रम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025, DC vs LSG: अचानक घर लौट गए KL Rahul, जानें कब होगी मैदान पर वापसी?
Updated By