IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को नया कप्तान नियुक्त कर दिया है. पटेल को इस पद के लिए केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस के साथ प्रमुख उम्मीदवार माना जा रहा था. लेकिन आखिर में पटेल ने राहुल को पछाड़ते हुए दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान के रूप में नियुक्ति प्राप्त की. पटेल इस समय दिल्ली में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले खिलाड़ी हैं, जो 2019 से फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं.
पिछले नवंबर में मेगा नीलामी से पहले दिल्ली ने उन्हें 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. अब तक दिल्ली के लिए 82 मैचों में उन्होंने 967 रन बनाए हैं और 62 विकेट भी लिए हैं, साथ ही उनका इकॉनमी रेट 7 से थोड़ा अधिक रहा है.
🫂💙❤️ pic.twitter.com/7OwakbsmRf
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 14, 2025
केएल राहुल ने क्या कहा?
अक्षर पटेल को दिल्ली का कप्तान बनने के बाद, केएल राहुल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. राहुल ने इंस्टाग्राम पर पटेल को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ‘बापू, बधाई हो. इस सफर में तुम्हें शुभकामनाएं, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं.’ कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि राहुल को दिल्ली का कप्तान बनने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस पद को लेने से मना कर दिया. राहुल को दिल्ली ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.
केएल के पास कप्तानी का अनुभव
केएल राहुल पहले से ही कप्तानी का अच्छा अनुभव रखते हैं. उन्होंने 2022 से 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी की थी और दोनों साल टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. इसके अलावा, राहुल ने पंजाब किंग्स (PBKS) की भी कप्तानी की थी, हालांकि इस दौरान उनकी टीम कभी भी लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई. राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेला है, लेकिन अभी तक उन्हें अपना पहला आईपीएल खिताब हासिल नहीं हुआ है.
पटेल को पहली बार मिला बड़ा जिम्मा
अक्षर पटेल के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में पहला बड़ा मुकाबला आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच में केएल राहुल की पुरानी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा, जो 24 मार्च को खेला जाएगा. टीम का पहला घरेलू मैच 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में निर्धारित है.
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी.
ये भी पढ़ें:- Holi 2025: नींद खुलते ही युवराज के साथ हो गया प्रैंक, सचिन ने बनाया पूरा प्लान, देखें मजेदार VIDEO