IPL 2025: आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली के लिए ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल ने 2 खास उपलब्धियां हासिल कीं. वो आईपीएल इतिहास में 100 मैच खेलने वाले 13वें बल्लेबाज बने हैं. इसके साथ ही वो IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे ओपनर बन गए हैं. राहुल ने 40वीं बार यह कमाल कर दिखाया.
केएल राहुल ने चेपॉक के मैदान पर बल्ले से कमाल किया. उन्होंने 51 गेंदों पर 77 रनों की बढ़िया पारी खेली. उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले. बतौर ओपनर राहुल का आईपीएल में यह 100वां मैच रहा. बतौर ओपनर इस लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 202 मैच खेले हैं. दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 163 मैच खेले और तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने 123 मैचों में ओपनिंग की है.
A 𝙆𝙡𝙖𝙨𝙨𝙮 FIFTY 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
Roaring with his maiden half-century for @DelhiCapitals 💪
KL Rahul straightway gets going in #TATAIPL 2025 😎
Updates ▶ https://t.co/5jtlxucq9j #CSKvDC | @klrahul pic.twitter.com/5eIYQpM3Ae
केएल राहुल ने चेन्नई के खिलाफ 33 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से फिफ्टी पूरी की. यह उनके करियर का 38वां शतक था. वो 77 रन बनाकर आउट हुए. यह आईपीएल में बतौर ओपनर उनका 40वां 50+ स्कोर था. उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली, जिन्होंने बतौर ओपनर IPL में 40 बार 50+ स्कोर बनाए हैं.
KL Rahul's brilliance on full display!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 5, 2025
He now holds the record for the highest score by a #DelhiCapitals player at Chennai! 🏏
A true combination of power and elegance.#IPLonJioStar 👉 CSK 🆚 DC | LIVE NOW on Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/qrkrrzsEuE
IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले ओपनर
इस लीग के इतिहास में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने 60 बार ये कमाल किया है.
- डेविड वॉर्नर- 60
- शिखर धवन- 49
- केएल राहुल- 40
- विराट कोहली – 40
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो केएल राहुल की 51 गेंदों में 77 और अभिषेक पोरेल की 33 रनों की पारी के दम पर दिल्ली ने 6 विकेट खोकर 183 रन किए. चेन्नई इस टारगेट का पीछा कर रही है. खबर लिखे जाने तक उसने 5 विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं. यहां से उसे 36 गेंदों पर 88 रनों की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खोया आपा, फैंस को मारने दौड़ा, देखें वीडियो