IPL 2025, LSG vs DC: आईपीएल 2025 में बीती रात दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में 8 विकेट से करारी मात दी. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में दिल्ली ने 13 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया.
इस मैच में केएल राहुल का बल्ला जमकर चला और अपनी पुरानी टीम के खिलाफ नाबाद 57 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर दिल्ली को जबरदस्त जीत दिलाई. मैच के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें हाथ मिलाने आए गोयनका को राहुल इग्नोर करते नजर आए.
राहुल ने गोयनका को किया इग्नोर!
मैच के बाद जब खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब संजीव गोयनका भी केएल राहुल से हाथ मिलाने आए. लेकिन वीडियो देखकर साफ लग रहा था कि राहुल इसे इग्नोर करना चाहते थे. उन्होंने हाथ तो मिलाया, लेकिन झट से छुड़ाकर आगे बढ़ गए. यहां तक कि गोयनका के साथ खड़े दूसरे शख्स से भी राहुल ने बस फॉर्मल तरीके से हाथ मिलाया और फिर निकल गए. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
KL Rahul walking away from Goenka 😭😭😭😭
Absolute Cinema ❤️🥵🥵#LSGvsDC #KLRahulpic.twitter.com/28QpmZnBJR---Advertisement---— Pan India Review (@PanIndiaReview) April 22, 2025
बता दें कि, केएल राहुल पहले लखनऊ टीम के कप्तान थे. लखनऊ के लिए तीन सीजन खेलने के बाद संजीव गोयनका से अनबन के बाद उन्होंने टीम को छोड़ दिया था.
राहुल ने रचा इतिहास
LSG के खिलाफ रन चेज करते हुए केएल राहुल ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे. इससे पहले उन्होंने पोरेल के साथ 69 रन की पार्टनरशिप की, फिर अक्षर पटेल के साथ 56 रन जोड़े. 18वें ओवर में प्रिंस यादव की गेंद पर एक रन लेकर राहुल ने आईपीएल में अपने 5000 रन भी पूरे किए. इसी के साथ राहुल आईपीएल में सबसे तेजी से 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कमाल 130 पारियों किया और डेविड वॉर्नर (135 पारियां) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
IPL POSTER FOR KL RAHUL, The main man 🔥 pic.twitter.com/BiI6w5SU7d
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2025
ये भी पढ़ें- LSG vs DC: हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने बताया क्यों नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे