IPL 2025: पुराने घर में दिखेगा KL Rahul का दम, क्या पूरा कर पाएंगे हुई बदसलूकी का बदला?
IPL 2025: केएल राहुल की इस सीजन पहली बार इकाना स्टेडियम में खेलते हुए नजर आएंगे. इस मैदान से उनका रिश्ता बेहद खास रहा है लेकिन इस बार ये उनका होम ग्राउंड नहीं है.

IPL 2025: लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम छोड़ने के बाद केएल राहुल पहली बार एकाना के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. इकाना के मैदान पर लखनऊ का सामना दिल्ली से होगा और इस सीजन राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. पिछले सीजन संजीव गोयनका के साथ हुए बवाल के बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. मेगा ऑक्शन में वो दिल्ली के साथ जुड़े और इस सीजन बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. राहुल अपने पुराने घर एकाना में इस बार लखनऊ के खिलाफ ही खेलने के लिए उतरेंगे.
शानदार फॉर्म में नजर आ रहे राहुल
इस सीजन आईपीएल में केएल राहुल का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आ रहा है. उन्होंने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं जिसमें 53.20 की औसत से 266 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. दिल्ली और लखनऊ के बीच इस सीजन की ये दूरी भिड़ंत होगी. इससे पहले हुए कांटे के मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 1 विकेट से जीत हासिल की थी.
Enter KL Rahul 🔥 pic.twitter.com/MP5I8PM1uB
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 21, 2025
इकाना के मैदान पर होगी वापसी
पिछले सीजन तक लखनऊ की कप्तानी करने वाले केएल राहुल का होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम हुआ करता था. इस बार ऐसा नहीं है, वो इकाना में खेलने तो उतरेंगे लेकिन दिल्ली की तरफ से. राहुल अपने पुराने घर में किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं ये देखने वाली बात होगी.
Kl rahul when he open his stance >> pic.twitter.com/xqiVjSiaxO
— Abxd (@ABXD_DC) April 19, 2025
राहुल और टीम मालिक के बीच हुआ था विवाद
फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका केएल राहुल पर बीच मैदान में ही गुस्सा करते हुए दिखाई दिए थे. मामला बढ़ने के बाद संजीव गोयनका ने राहुल को डिनर पर बुलाकर इन सभी खबरों को खारिज करने का प्रयास भी किया था, लेकिन बाद में फ्रेंचाइजी ने उनको रिटेन नहीं किया.
इसके बाद दोनों के बीच बयानबाजी होती हुई भी नजर आई थी. संजीव गोयनका ने एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था “हमारा टारगेट ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन करना था जो कि विनिंग मानसिकता के साथ खेलें.” इसका जवाब देते हुए राहुल ने कहा था कि “वो एक ऐसी फ्रेंचाइजी के साथ खेलना चाहते हैं जहां वो आजादी से खेल पाएं.”
ये भी पढ़िए- IPL 2025: MI से हिसाब बराबर करने उतरेंगे SRH के बल्लेबाज, जानें पिच का हाल