IPL 2025: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित कर दिया है. राहुल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने खरीदा है. जहां पर केएल ने कप्तानी लेने से ही इंकार कर दिया. सीजन शुरु होने में अब सिर्फ 2 दिनों का समय बचा है, लेकिन उसके बाद भी केएल राहुल अब तक दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़े नहीं हैं. राहुल का मुंबई में अभ्यास करते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है.
KL Rahul going through the drills with Abhishek Nayar before IPL 2025. pic.twitter.com/wPV8eaPQKq
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 19, 2025
मुंबई में अभ्यास कर रहे हैं केएल राहुल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ समय बिता रहे हैं. दरअसल राहुल जल्द ही पिता बनने वाले हैं, जिसके कारण ही राहुल मुंबई में ज्यादा समय बिता रहे हैं. राहुल और आथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को शादी रचाई थी. जिसके बाद इस कपल ने 8 नवंबर 2024 को एक वीडियो शेयर करके बताया था कि वो दोनों जल्दी ही माता-पिता बनने वाले हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो पिता बनने के बाद ही केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स टीम को ज्वाइन करेंगे. उससे पहले वो मुंबई में रहकर ही अभ्यास कर रहे हैं. भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर फिलहाल राहुल को तैयारी करने में मदद कर रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑनलाइन कैसे बुक करें मैच की टिकट, जानें पूरी डिटेल
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम नई जिम्मेदारी सौंपने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली की टीम केएल राहुल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी कराने वाली है. राहुल पिछली बार मध्यक्रम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे. भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में केएल राहुल मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं. ऐसे में वहीं रोल अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी उन्हें सौंपने के बारे में सोच रही है.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में हार कर भी जीत गया पाकिस्तान, ICC ने दिया बहुत बड़ा सम्मान