IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की. दिल्ली के लिए ये इस सीजन की लगातार चौथी जीत रही. चिन्नास्वामी के मैदान पर खेले गए इस मैच में दिल्ली के लिए केएल राहुल जीत के हीरो रहे. उन्होंने आरसीबी की गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 53 गेंदों में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली. केएल राहुल उस वक्त बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे जब टीम को संभालने की जरूरत थी. जीत के बाद उन्होंने इसका जश्न भी खास अंदाज में मनाया और हर किसी को बता दिया ये उनका इलाका है.
THIS IS HIS GROUND 🥶
– Cold celebration by KL Rahul….!!!! pic.twitter.com/yXG7Gt4JnN---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2025
केएल राहुल का खास सेलिब्रेशन
राहुल ने मैच जीतने के बाद छाती ठोक कर फ्रेंचाइजी के ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया और बताया कि ये उनका होम ग्राउंड है. बिल्कुल किसी फिल्मी अंदाज में उन्होंने अपने बल्ले से मैदान पर गोला बनाया और और उसमें बल्ला ठोक अपनी बादशाहत बताई. उनका ये खास सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
Unbeaten. Unstoppable. Unmatched 🫡
History for #DC as they win the first 4⃣ games on the trot for the maiden time ever in #TATAIPL history 💙
Scorecard ▶ https://t.co/h5Vb7spAOE#TATAIPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/wj9VIrgzVK---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
राहुल ने एकतरफा कर दिया मुकाबला
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने अपने 4 विकेट 58 के स्कोर पर ही गंवा दिए. इसके बाद केएल राहुल और स्टब्स ने पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया. राहुल की तूफानी पारी ने मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया और दिल्ली ने महज 17.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
KL Rahul said "This is my ground, this is my home, I know this better than anybody else – enjoyed playing here". pic.twitter.com/vhpJdNUfBf
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2025
दिल्ली के लिए ये इस सीजन की लगातार चौथी जीत रही. अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. हर मैच में अलग खिलाड़ी मैच विनर बन कर सामने आ रहा है. इस जीत के साथ दिल्ली ने प्वाइंट्स टेबल में 8 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: हार के बाद रजत पाटीदार ने पिच को ठहराया दोषी? ‘…ये काफी अलग थी’