---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: RCB के खिलाफ जीत के बाद KL Rahul का वायरल सेलिब्रेशन; ‘यह जमीन मेरी है…’, इस फिल्म से ली प्रेरणा

IPL 2025: केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई. इस जीत के बाद उन्होंने अनोखे अंदाज में जीत का सेलिब्रेशन किया, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

KL Rahul

IPL 2025, KL Rahul: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ उनकी नाबाद 93 रनों की विस्फोटक पारी के बाद, उनका जश्न सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आमतौर पर शांत और संयमित दिखने वाले राहुल ने इस बार मैदान पर अलग ही अंदाज़ में जश्न मनाया.

आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने अपने सीने पर हाथ मारा, जमीन की ओर इशारा किया और अपनी जर्सी की ओर इशारा करते हुए जैसे कहा हो, “यह जमीन मेरी है.” साथ ही उन्हें अपने बल्ले से जमीन को भी छूते हुए देखा गया.

---Advertisement---

‘कांतारा’ फिल्म से मिली प्रेरणा

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा जारी एक वीडियो में राहुल ने बताया, “यह मैदान मेरे लिए बेहद खास है. यह जश्न मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक ‘कांतारा’ से प्रेरित था. यह एक छोटा-सा इशारा था कि यह जमीन, यह टर्फ, यह जगह जहां मैं बड़ा हुआ हूं – मेरी है.”
‘कांतारा’ 2022 में रिलीज हुई एक कन्नड़ फिल्म है, जिसमें ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा और अच्युत कुमार ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

---Advertisement---

बेंगलुरु से KL का खास नाता

कर्नाटक के खिलाड़ी होने के नाते, राहुल ने अपने करियर का अधिकतर घरेलू क्रिकेट एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला है. साथ ही वह 2013 और 2016 में RCB के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. इस मैदान पर उनके रिकॉर्ड भी शानदार हैं –

  1. T20 (20 मैच): 544 रन, औसत 41.84, स्ट्राइक रेट 145+, तीन अर्धशतक
  2. IPL (18 मैच): 475 रन, औसत 43.18, स्ट्राइक रेट 144, तीन अर्धशतक
  3. ODI (2 मैच): 121 रन, औसत 60.50, सर्वश्रेष्ठ 102 रन (2023 विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ 62 गेंदों में सबसे तेज़ शतक)
  4. टेस्ट (5 पारियां): 207 रन, औसत 41.40, तीन अर्धशतक, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90

ऐसा रहा मैच का हाल

RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 163/7 रन बनाए थे. दिल्ली की गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव (2/17) और विप्रज निगम (2/18) ने शानदार प्रदर्शन किया. बल्लेबाज़ी में फिल सॉल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन (4 चौके, 3 छक्के) और टिम डेविड ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन (2 चौके, 4 छक्के) बनाए. हालाँकि RCB की शुरुआत अच्छी रही थी, जिसमें फिल सॉल्ट और विराट कोहली (22 रन, 14 गेंद) के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई थी, लेकिन DC की गेंदबाज़ी ने उन्हें रोक दिया.

केएल राहुल को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत लड़खड़ाई और टीम 58/4 पर थी. लेकिन इसके बाद राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए नाबाद 111 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार जीत दिलाई. राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन (7 चौके, 6 छक्के) बनाए, वहीं स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 38 रन (4 चौके, 1 छक्का) की पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के लिए केएल राहुल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. अब तक तीन मुकाबलों में उन्होंने 185 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 92 से ऊपर है और स्ट्राइक रेट लगभग 170 का है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK पर मंडरा रहा प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा! MS Dhoni कैसे कराएंगे वापसी?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs KKR Highlights: 112 का टारगेट चेज नहीं कर पाई केकेआर, रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 16 रन से दर्ज की जीत

Apr 15, 2025
KKR
  • 22:52 (IST) 15 Apr 2025

    95 रन सिमटी केकेआर

  • 22:36 (IST) 15 Apr 2025

    केकेआर को लगा 9वां झटका

  • 22:22 (IST) 15 Apr 2025

    हर्षित राणा की चले पवेलियन

N24 Shorts Logo

SHORTS

Yuzvendar Chahal
क्रिकेट

PBKS vs KKR: चहल ने जिताया मैच तो रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने लुटाया 'प्यार', गेंदबाज के लिए लिखा खास मैसेज

आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे, लेकिन KKR के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने चमत्कारी प्रदर्शन किया और 4 अहम विकेट लेकर पंजाब किंग्स को जीत दिलाई.

View All Shorts