DC vs LSG: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 4 दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अपनी टीम के लिए पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. निजी कारण से वह सोमवार (24 मार्च) को होने वाले लखनऊ के खिलाफ मैच से बाहर रहेंगे.
केएल राहुल पर्सनल कारणों के चलते रविवार रात को मुंबई वापस अपने घर लौट गए हैं. राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती हैं. अब बताया जा रहा कि राहुल 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स को ज्वाइन कर सकते हैं.
🚨 JUST IN: KL Rahul will miss DC's opening game against LSG tonight
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 24, 2025
The Indian batter is expecting his first-child 👏
Tap to read the latest by @vijaymirror https://t.co/ClppXpl1cA pic.twitter.com/jSTtxm8VWh
केएल राहुल अचानक क्यों लौटे घर?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल के एक फैमिली फ्रेंड ने बताया कि, ‘वह अपनी पत्नी के पास रहने के लिए अपने घर लौटे हैं, क्योंकि उनकी पत्नी कभी भी अपने पहले संतान को जन्म दे सकती है. हालांकि, वह अगले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे.’
UPDATE ON KL RAHUL: (Cricbuzz).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 24, 2025
– He will miss today's Match vs LSG.
– He's expecting his first child.
– He returned Home yesterday.
– He is expecting to rejoin Delhi Capitals before the 2nd Match on March 30. pic.twitter.com/OQ33Fzmmn4
शानदार फॉर्म में हैं केएल राहुल
केएल राहुल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही दुबई में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, वह भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन दुबई में हुए आईसीसी इवेंट में उन्होंने अपने प्रदर्शन से इरादे साफ कर दिए थे कि वह भारत की टी20 टीममें अपनी जगह फिर से पक्की करना चाहते हैं.
12 करोड़ में दिल्ली ने किया था टीम में शामिल
केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने से पहले मुंबई में टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर की देखरेख में ट्रेनिंग की थी. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा नीलामी में दिल्ली ने उन्हें 12 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इससे पहले केएल 3 साल तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन इस सीजन से पहले एलएलजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मुंबई इंडियंस बनी सबसे फिसड्डी टीम! पिछले 4 सालों में खत्म हो गई बादशाहत