IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है. नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. उद्घाटन मुकाबला ईडन गार्डन्स, कोलकाता में होगा.
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा. करीब 10 साल बाद इस ऐतिहासिक मैदान पर आईपीएल का फाइनल आयोजित किया जाएगा.
Kolkata will host an IPL final for the first time since 2015 👇 https://t.co/CPiGRjPn40
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 17, 2025
कहां होगा खिताबी मुकाबला?
आईपीएल 2025 में 65 दिनों तक 13 मैदानों पर कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. नए सीजन की शुरुआत भी इसी मैदान से होगी और आखिरी मैच भी यहीं खेला जाएगा. पिछली बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का यह होम ग्राउंड है.
10 साल बाद फाइनल की मेजबानी
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 10 साल बाद आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले, साल 2015 में इस मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल खेला गया था. उस मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने थे, जिसमें मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता था. अब 10 साल बाद एक बार फिर यह ऐतिहासिक मैदान फाइनल मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है.
IPL की सभी 10 टीमें
- चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore)
- कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
- पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
- सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
- राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
- गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)
- लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Full Schedule: पहले मैच में KKR vs RCB की भिड़ंत, इन 13 मैदानों पर होगा घमासान, यहां देखें पूरा शेड्यूल