IPL 2025: आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 5 रनों से हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया है. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी ने खिताबी जीत का सूखा खत्म कर दिया है. टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस मैच में एक खिलाड़ी ऐसा रहा जिसने आईपीएल फाइनल के इतिहास में दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच जीता और अब उसके खाते में 4 आईपीएल ट्रॉफी हो चुकी हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं.
क्रुणाल पांड्या ने रचा इतिहास
ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया. बल्ले के साथ वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया. पंजाब के गेंदबाजों पर लगाम लगाते हुए उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में महज 17 रन खर्च किए और 2 अहम विकेट हासिल किए. इस खास प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. इसी के साथ आईपीएल इतिहास के फाइनल में 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले साल 2017 के फाइनल में मुंबई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ये खिताब अपने नाम किया था.
Man of The Match – Krunal Pandya 🔥🫡 pic.twitter.com/O0lAiml1ru
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) June 3, 2025
पांड्या के लिए चौथा आईपीएल खिताब
क्रुणाल पांड्या को इस सीजन आरसीबी ने खरीदा है और इससे पहले वो मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 3 बार आईपीएल खिताब जीता है. साल 2017, 2019 और 2020 में जब मुंबई ने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी तो क्रुणाल टीम का हिस्सा थे. इसके बाद इस सीजन आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने एक बार फिर से ट्रॉफी पर कब्जा किया है. इश तरह अब उनके कैबिनेट में 4 आईपीएल खिताब हो चुके हैं.
Krunal Pandya with his family and IPL trophy. 🏆 pic.twitter.com/qw5WzeB3c4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 3, 2025
इस सीजन कैसा रहा पांड्या का प्रदर्शन?
आरसीबी की तरफ से खेलते हुए क्रुणाल पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 15 मैचों में खेलते हुए 7 पारियों में 109 रन बनाए जिसमें 73 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी कोई नहीं भूल सकता. इसी के साथ उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इस सीजन 17 विकेट झटके और उनका इकॉनमी 8.23 का रहा.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 Final: खिताब जीतने के बाद जमकर थिरके RCB के खिलाड़ी, खास अंदाज में मनाया जीत का जश्न