KKR vs RCB: आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में आरसीबी के लिए खेलते हुए ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने केकेआर के खिलाफ कहर बरपाया. उन्होंने अपनी जादुई गेंदबाजी से केकेआर की तूफानी पारी पर ब्रेक लगा दिया और 3 विकेट चटकाकर आरसीबी को मैच में वापस ला दिया. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए.
A RCB debut to remember, a spell to remember! 🔥
KP came through clutch and showed why he's the MVP right away! 💪#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #KKRvRCB pic.twitter.com/3YYJ5vNv3g---Advertisement---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 22, 2025
क्रुणाल पांड्या ने चटकाए 3 विकेट
पहला विकेट लेने के बाद आरसीबी पर केकेआर के बल्लेबाज सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ शॉट खेलकर दबाव बना दिया. दोनों ने मिलकर 9.3 ओवर में टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया. इसी बीच रसिख डार ने सुनील नरेन को आउट कर दिया, जिससे आरसीबी को थोड़ी राहत मिली. इसके बाद गेंदबाजी की कमान क्रुणाल पांड्या ने संभाली और अपनी घातक गेंदबाजी से अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह को पवेलियन भेजकर केकेआर के मध्यक्रम को हिला दिया. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए.
वेंकटेश अय्यर को ऐसे किया आउट
क्रुणाल पांड्या ने वेंकटेश अय्यर को बेहद स्मार्ट रणनीति के साथ आउट किया। उन्होंने पहले वेंकटेश के बिना हेलमेट बल्लेबाजी करने पर एक बाउंसर डाली, जिससे वह सतर्क हो गए और हेलमेट पहन लिया. इसके बाद क्रुणाल ने शानदार गेंद डालते हुए उन्हें बोल्ड कर दिया. जब बाकी गेंदबाज 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन दे रहे थे, तब क्रुणाल ने 7.25 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. उनकी किफायती और प्रभावी गेंदबाजी ने न सिर्फ रनगति पर लगाम लगाई, बल्कि आरसीबी के लिए मैच में वापसी की राह भी बनाई. इस प्रदर्शन से उन्होंने साबित कर दिया कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें 5.75 करोड़ रुपये में खरीदकर बिल्कुल सही फैसला लिया.
केकेआर के खिलाप आरसीबी की प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कटाई देश की नाक, अमेरिका में की ये शर्मनाक हरकत!