IPL 2025: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कुलदीप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान कुलदीप यादव अंपायर के एक फैसले से इतने नाराज हो गए कि वह आपा खो बैठे. दरअसल, साई सुदर्शन के खिलाफ उनकी LBW अपील को अंपायर ने नकार दिया, जिसके बाद कुलदीप ने DRS लेने की सलाह दी. जब थर्ड अंपायर का फैसला ‘अंपायर्स कॉल’ रहा, तो कुलदीप का गुस्सा फूट पड़ा. मैदान पर मौजूद कैमरों और स्टंप माइक में उनकी प्रतिक्रिया रिकॉर्ड हो गई. कुलदीप अंपायर के सामने आक्रामक रवैया अपनाते दिखे और उनके प्रति असंतोष जाहिर किया. साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल उन्हें शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह काफी उत्तेजित दिखे. यह घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें:- DC vs GT: गुजरात ने अपने साथ इन 2 फ्रेंचाइजियों को भी दिलाई प्लेऑफ में एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स की राह हुई मुश्किल