इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत में अभी दो महीने का समय बचा हुआ है. लेकिन इसको लेकर अभी से माहौल गरम होने लगा है. पिछले दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपनी टीम का नया कप्तान बनाया. इसके बाद पंत ने पंजाब का मजाक उड़ाकर माहौल बना दिया. अब कुछ ऐसा ही काम स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने किया है.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के फैंस का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उस टीम को एक ट्रॉफी की जरूरत है.
bro roasted whole franchise pic.twitter.com/1Sz5TqwNxS
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) January 24, 2025
कुलदीप यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कुलदीप यादव का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो आरसीबी को लेकर एक मजेदार कमेंट करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव यूट्यूब लाइव पर एक इंटरव्यू का हिस्सा थे, जहां क्रिकेट फैंस से सवाल और कमेंट्स लिए जा रहे थे. इस दौरान आरसीबी मैनेजमेंट नाम के एक यूजर ने कुलदीप से ऐसा सवाल पूछा, जिसका जवाब कुलदीप ने ऐसा दिया कि उसे सुनकर आरसीबी फैंस को गुस्सा भी आ सकता है.
कुलदीप ने सवाल का दिया मजेदार जवाब
वीडियो में दिख रहा है कि यूजर ने कमेंट में अपना सवाल भेजा, जिसमें लिखा था, “कुलदीप भाई आरसीबी में आ जाओ, एक गोलकीपर की जरूरत है.” इस सवाल को सुनते ही कुलदीप ने फटाक से जवाब दिया. उन्होंने कहा, “तुम्हे (RCB) गोलकीपर की नहीं, एक ट्रॉफी की जरूरत है.”
आरसीबी को पहली ट्रॉफी का इंतजार
कुलदीप यादव का ये कटाक्ष आईपीएल में आरसीबी की हालत पर था. लीग के पहले सीजन से खेलने वाली आरसीबी अभी तक एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है. जिसके चलते ये टीम अक्सर फैंस और टीम एक्सपर्ट्स के निशाने पर रहती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु साल 2016 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था. अब नये सीजन में आरसीबी के फैंस एक बार फिर से उम्मीद करेंगे की उनकी टीम पहला खिताब जीते.
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: शार्दुल ने जो कहा वो करके दिखाया, 8वें नंबर पर आकर ठोका शतक, बाउंड्री गिनते-गिनते थक जाएंगे
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: रवींद्र जडेजा किए 12 शिकार, इस बॉलर ने भी 10 विकेट लेकर मचाया तहलका