IPL 2025, Rajasthan Royals: 17 मई से आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने जा रहा है. BCCI ने मौजूदा सीजन के बाकी बचे 17 मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. वहीं, 18 मई को राजस्थान रॉयल्स की टीम पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाल ही में RR से जुड़ा एक 19 साल का खिलाड़ी खूब चौकों-छक्कों की बरसात करते नजर आ रहा है.
RR में आया 19 साल का तूफान
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने बाकी मैचों के लिए चोटिल नीतीश राणा की जगह साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया है. SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए अपने बल्ले से धमाल मचा चुके प्रीटोरियस अब आईपीएल में भी धूम मचाने को तैयार हैं. प्रीटोरियस राजस्थान टीम से जुड़ चुके हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लुआन ड्रे प्रीटोरियस के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो एक से बढ़कर एक बड़े शॉट्स लगाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में लुआन नेट्स पर धुआंधार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन की आवाज सुनी जा सकती है, जो प्रीटोरियस की बैटिंग देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
Imagine impressing the skipper at your first training session 🔥👌
Lhuandre Pretorious has arrived 💗💪 pic.twitter.com/R4MnkJJ6jM---Advertisement---— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 15, 2025
लुआन ड्रे प्रीटोरियस का करियर
19 वर्षीय लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने इसी साल SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था, जो कि राजस्थान रॉयल्स की ही सिस्टर टीम है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 97 रन की पारी खेलकर सबको चौंका दिया था. उन्होंने SA20 2025 सीजन के 12 पारियों में 166.8 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. अब वो आईपीएल 2025 में भी धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 30 लाख के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है.
South Africa se Jaipur tak, Royal se Royal tak! 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 13, 2025
Padhaaro, Lhuan 👌 pic.twitter.com/HZSF2Qre7T
प्लेऑफ की रेस से बाहर राजस्थान
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. संजू सैमसन और रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान की टीम ने 12 मैचों में से सिर्फ 3 जीत दर्ज की है और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर मौजूद है. RR के बाकी दो मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के लिए बड़ी गुड न्यूज, ये 8 विदेशी प्लेयर लौट रहे, 14 गेंदों पर फिफ्टी ठोकने वाला भी शामिल