IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अक्षर पटेल को अपना कप्तान नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही सभी फ्रेंचाइजी की तरफ से कप्तानों का ऐलान किया जा चुका है. इस बार के सीजन में केवल एक ही टीम का कप्तान विदेशी रहेगा बाकि सभी टीमों ने इस बार भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है. सनराइजर्स हैदराबाद की कमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस के हाथों में रहेगी. आईपीएल 2025 के लिए 5 टीमों ने नए कप्तानों पर दांव चला है. मेगा ऑक्शन के चलते इस बार टूर्नामेंट का रोमांच और भी ज्यादा होगा क्योंकि कई बड़े खिलाड़ियों की टीम बदल चुकी है.
Pat Cummins will be the only overseas captain in the IPL this year 🇦🇺✈️#IPL2025 pic.twitter.com/qZ7piDFpG7
---Advertisement---— Sport360° (@Sport360) March 14, 2025
ये टीमें नए कप्तान के साथ उतरेगी
इस बार के सीजन में 5 टीमें नए कप्तान के साथ उतरेगी. मेगा ऑक्शन में टीमों ने अपने कप्तानों को रिलीज करते हुए नए कप्तान नियुक्त किए हैं. इन सभी टीमों ने भारतीय खिलाड़ियों पर ही भरोसा दिखाया है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल के हाथों में सौंपी गई है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बार ऋषभ पंत पर भरोसा दिखाया है तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार अनुभवी अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया है. आरसीबी ने इस बार युवा रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंपी है और आखिर में पंजाब किंग्स ने पिछले साल के विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को जिम्मेदारी सौंपी है.
IPL 2025 में सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट
- मुंबई इंडियंस (MI) – हार्दिक पांड्या
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – ऋतुराज गायकवाड़
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – अजिंक्य रहाणे
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – पैट कमिंस
- गुजरात टाइटंस (GT) – शुभमन गिल
- राजस्थान रॉयल्स (RR) – संजू सैमसन
- लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) – ऋषभ पंत
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) – रजत पाटीदार
- पंजाब किंग्स (PBKS) – श्रेयस अय्यर
- दिल्ली कैपिटल्स (DC) – अक्षर पटेल
ये भी पढ़िए- IPL 2025: CSK के खिलाफ पहले मैच से बाहर होंगे ये 2 मैच विनर खिलाड़ी, अकेले दम पर पलट देते हैं मैच