कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि इसी साल अगस्त में होने वाला भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द किया जाएगा. फिर सितंबर में होने वाला एशिया कप भी टाला जाएगा. इस दौरान भारत में IPL के बाकी मैच कराए जा सकते हैं.
IPL 2025 India Pakistan War situation: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते आईपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया गया है. BCCI ने नई बचे हुए मैचों के लिए तारीखें नहीं बताई हैं. इस सीजन अब तक 58 मैच हो चुके हैं और 12 लीग मैच होने बाकी हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था. 8 मई को दिल्ली और पंजाब के बीच धर्मशाला में जो मैच हो रहा था, उसे बीच में ही रोक दिया गया था. सुरक्षा कारणों के चलते यह फैसला किया गया है. आईएल रद्द होने के बाद क्या हुआ अपडेट आ रहा है. इसे जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग में बने रहिए…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने आए सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के लिए कहा गया है.
आईपीएल 2025 की नई तारीखें आने पर उन्हें सूचित किया जाएगा. अभी IPL के 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मुकाबले बाकी हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था.
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण BCCI ने IPL को टाल दिया है, पहले खबर थी कि बचे हुए मैच भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद होंगे, लेकिन अब ताजा अपडेट आया है कि 1 हफ्ते के लिए 18वां सीजन रद्द किया गया है. जल्द ही नया शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान होगा. टाटा आईपीएल ने प्रेस रिलीज कर यह जानकारी दी है.
#watch | Delhi | On IPL 2025, Vice-President BCCI, Rajiv Shukla says, "IPL 2025 has been suspended for a week in view of the current situation. The new schedule for the tournament will be announced after consultation with all stakeholders. We are proud of the Indian Army. BCCI… pic.twitter.com/AuFFRJDkNr
— ANI (@ANI) May 9, 2025
आईपीएल 2025 के सस्पेंड होने को लेकर बीसीसीआई और आईपीएल की ओर से अभी भी टूर्नामेंट को स्थगित किए जाने को लेकर विस्तृत जानकारी और मीडिया रिलीज सामने नहीं आई है. लेकिन यह सच है कि अगले कुछ महीने तक इसका आयोजन नहीं होगा.
इस साल एशिया कब भी नहीं होगा, जो भारत में होना था. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम भी शामिल थे. यह टूर्नामेंट अगस्त-सितंबर के बीच होना था.
पाकिस्तान ने 8 मई की रात करीब 8.30 बजे भारत के जम्मू, पंजाब और राजस्थान की बॉर्डर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया था, इसलिए पंजाब बनाम दिल्ली का मैच बीच में ही रोक दिया गया था. हालांकि भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन तहस-नहस कर दिए थे.
8 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में मुकाबला चल रहा था, जो सुरक्षा कारणों के चलते रोक दिया गया है. इस मैच के अगले दिन BCCI ने समीक्षा बैठक की थी, जिसमें तय हुआ कि फिलहाल सीजन रद्द कर दिया जाए. बैठक के बाद बोर्ड के एक अधिकारी ने PTI से कहा, यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा हो, तब क्रिकेट खेला जाए.
आईपीएल 2025 में जो मैच बचे हुए हैं वो इंग्लैंड बनाम भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद पूरे कराए जा सकते हैं. यह सीरीज 1 जून से 31 जुलाई तक चलेगी. इसके बाद आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच पूरे होंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह अपडेट दिया है.