---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: घरेलू मैदान पर लोकल बॉयज का बजा डंका, 4 विकटे लेकर बनाया कीर्तिमान

IPL 2025: हैदराबाद के मैदान पर मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट चटकाए.

Siraj

IPL 2025 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें गुजरात ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और स्कोर बोर्ड पर 152 रनों का टारगेट सेट किया. जिसमें गुजरात ने 20 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया.

हैदारबाद में खेले गए इस मुकाबले में लोकल बॉय मोहम्मद सिराज ने जलवा देखने को मिला. सिराज ने गुजरात की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

---Advertisement---

सिराज की शानदार गेंदबाजी

गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से विपक्षी खेमें को चौंका दिया. सिराज ने पहले ही ओवर में हेड को आउट कर बड़ा झटका दिया और फिर अपने तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा को 18 रन पर पवेलियन भेज दिया. इस शानदार प्रदर्शन के साथ सिराज ने IPL में अपने 100 विकेट पूरे किए, जो उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. सिराज का यह प्रदर्शन उनके घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर और भी खास बन गया.

---Advertisement---

सिराज ने चटकाए 4 विकेट

सिराज ने अपने पहले तीन ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर दो प्रमुख विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने 19वें ओवर में आकर अनिकेत वर्मा और सिमर सिंह को आउट कर 4 विकेट अपने नाम किए. सिराज ने 4 ओवरों में महज 17 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया.

मैच के बाद सिराज ने क्या कहा?

इनिंग खत्म होने के बाद सिराज ने कहा, ‘मैं बेहद आनंदित महसूस कर रहा हूं. मैंने अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर काफी मेहनत की है, जिससे अब मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं और गेंदबाजी का भरपूर आनंद ले रहा हूं. भले ही गेंद थोड़ी सी भी पीछे की ओर जाती हो, विकेट लेना, खासकर बोल्ड और एलबीडब्ल्यू आउट, आसान हो जाता है. विकेट धीमी तरफ है और मैंने जितना हो सके स्टंप पर अटैक करने की कोशिश की.”

ये भी पढ़ें:- SRH vs GT: टीम की हालत देख भड़कीं काव्या मारन, वायरल हुआ गुस्से वाला लुक

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.