IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम के पास सीजन जीत के साथ खत्म करने का शानदार मौका था लेकिन टीम खराब गेंदबाजी के चलते हार गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के लिए मिचेल मार्श और ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ पारियां खेली. मार्श ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 67 रनों की पारी खेली तो वहीं पंत ने 61 गेंदों में 118 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके दम पर ही लखनऊ ने आरसीबी के सामने 20 ओवरों में 228 रनों का लक्ष्य रखा.
लखनऊ की गेंदबाजी इस मैच में बेहद ही खराब रही. दिग्वेश राठी को छोड़ दें तो उनके अलावा हर गेंदबाज की इकॉनमी 10 के ऊपर ही रहा. मतलब हर गेंदबाज ने अपने हर ओवर में 10 से ज्यादा रन लुटाए. आरसीबी ने 8 गेंद रहते हुए ही मैच अपने नाम कर लिया. हार के बाद ऋषभ पंत काफी निराश नजर आए और उन्होंने क्या कुछ कहा वीडियो में सुन सकते हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 PBKS vs RCB: क्वालीफायर 1 में बारिश हुई तो किसकी होगी फाइनल में एंट्री, जानें क्या कहता है नियम?