---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: ‘…ये आपको बहुत ज्यादा दर्द देता है’, पंजाब से मिली हार से निराश ऋषभ पंत का बड़ा बयान

IPL 2025: पंजाब के खिलाफ मुकाबले में LSG को 37 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत काफी परेशान और निराश नजर आए. प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.

Rishabh Pant LSG
Rishabh Pant LSG

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच हुआ. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सीधे तौर पर 37 रनों से जीत हासिल कर ली. टीम के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली जिसके दम पर ही पंजाब ने 20 ओवरों में 236 रनों का स्कोर खड़ा किया. लखनऊ के लिए ये इस सीजन की छठी हार रही और टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है. इस शर्मनाक हार के बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत काफी निराश नजर आए. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया है.

‘रन बहुत ज्यादा थे…’

पंजाब के हाथों मिली हार के बाद लखनऊ के लिए अब प्लेऑफ की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है. टीम को इसके लिए बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी और इस बात की गंभीरता को ऋषभ पंत भी बखूबी जानते हैं. इसी के चलते वो मैच के बाद थोड़े निराश नजर आए. उन्होंने कहा, “रन वाकई में बहुत ज्यादा थे. जब आप अहम कैच छोड़ते हो गलत समय पर तो ये आपको बहुत दुख देता है. मुझे लगता है कि हमारे लिए करने को बहुत कुछ था. हमने शुरुआत में सही लेंथ पिक नहीं की.”

प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा

प्लेऑफ में टीम की जगह बनने को लेकर पंत ने कहा, “ये सब खेल का हिस्सा होता है. हमारा सपना अभी भी जिंदा है. अगर हम बाकी बचे तीनों मैचों में जीत दर्ज करते हैं तो हम चीजों को बदल सकते हैं. ये बात सही है कि हमारे टॉप ऑर्डर ने शानदार बल्लेबाजी की है लेकिन हर मैच में आप उनसे जीत दिलाने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. ये खेल का हिस्सा है. हमें मैच को और भी ज्यादा डीप ले जाना चाहिए था. हर बार वो हमारे लिए मुश्किल काम नहीं कर सकते हैं.”

ये भी पढ़िए- PBKS vs LSG: संडे के डबल हेडर के बाद बदला पॉइंट्स टेबल का खेल, पंजाब किंग्स की हुई बल्ले-बल्ले

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.