IPL 2025: शतक भी नहीं बचा पाया हार, कप्तान ऋषभ पंत ने किसे ठहराया हार का दोषी?
IPL 2025: आरसीबी के हाथों इस सीजन के आखिरी मैच में मिली हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत काफी निराश नजर आए. उन्होंने इस हार के लिए किसे जिम्मेदार माना और क्या कहा आइए आपको बताते हैं.
IPL 2025: आरसीबी ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर कब्जा कर लिया है. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान पंत के शतक के दम पर 20 ओवरों में 227 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में आरसीबी की तरफ से भी मोर्चा कप्तान जितेश शर्मा ने ही संभाला और आतिशी पारी के दम पर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई. आरसीबी से मिली इस करारी हार के बाद ऋषभ पंत काफी निराश दिखे. इस हार के लिए उन्होंने किस पर फोड़ा ठीकरा आइए जानते हैं.
🚨 RCB WRITTEN HISTORY IN IPL 🚨
– RCB BECOMES THE FIRST TEAM TO WON ALL 7 AWAY GAMES IN AN IPL SEASON. 🤯🥶 pic.twitter.com/rlgkvb55tG---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) May 27, 2025
इंजरी बनी लखनऊ के लिए परेशानी
मेगा ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स जिस तरह से नजर आ रही थी मैदान पर टीम वैसी नजर ही नहीं आई. आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान पंत ने भी इस बात को कहा, “अंत में आपको 40 ओवरों का खेल खेलना होता है केवल 20 ओवरों के खेल में आप टी20 मैच को नहीं जीत सकते हो. इस टूर्नामेंट में हमारे साथ इंजरी एक बड़ी समस्या रही है, जिसने हमें काफी परेशान किया है.”
Pant said "Just a small break then need to prepare & be in good frame of mind ahead of England tour". pic.twitter.com/JCRbYE1Bre
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 27, 2025
पंत ने जड़ा तूफानी शतक
लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मैच में 61 गेंदों में 118 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े. इस पूरे सीजन खराब फॉर्म से गुजरने के बाद आखिरी मैच में शतक के ऋषभ पंत के लिए क्या मायने रहे ये उन्होंने खुद ही बताया है. उन्होंने कहा, “हर एक मैच के साथ मुझे अच्छा लग रहा था लेकिन बस चीजें हो नहीं पा रही थीं. आज मैंने पहले ये तय किया मैं एक अच्छा स्टार्ट लूंगा और फिर बड़ी पारी खेलूंगा. जैसा कि सभी अनुभवी खिलाड़ी करते हैं.”
ये भी पढ़िए- इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी