---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: पंत के कंधों पर हाथ, खिलाड़ियों से खास बातचीत, प्लेऑफ से बाहर होने पर संजीव गोयनका का पहला रिएक्शन

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. हार के बाद मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत के साथ फोटो शेयर कर भावुक संदेश दिया.

Pant

IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का अभियान लीग स्टेज में ही थम गया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली छह विकेट की हार के साथ ही टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं. इस हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका का भावुक रिएक्शन सामने आया, जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत के साथ एक खास तस्वीर शेयर करते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.

हैदराबाद ने छीनी उम्मीदें

हैदराबाद ने 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श ने 39 गेंदों में 65 रन बनाए, जबकि एडेन मार्करम ने 38 गेंदों में 61 और निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 45 रन की तेज पारी खेली. हालांकि बाकी बल्लेबाज टीम के स्कोर में खास योगदान नहीं दे सके. कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर विफल रहे और केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

---Advertisement---

मालिक गोयनका का खास संदेश

टीम की इस निराशाजनक हार के बाद मालिक संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वे ऋषभ पंत के कंधे पर हाथ रखे दिखाई दे रहे हैं और खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, “सीजन का दूसरा हिस्सा चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन उम्मीद और हौसले की कमी नहीं है. जोश, प्रयास और उत्कृष्टता के क्षण हमें प्रेरित करते हैं. हमारे पास दो मुकाबले बाकी हैं – चलो गर्व के साथ खेलें और मजबूती से इस सफर को खत्म करें.”

---Advertisement---

पॉइंट्स टेबल में लखनऊ की स्थिति

लखनऊ सुपर जायंट्स अब तक 12 मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. टीम को अब अपना अगला मुकाबला 22 मई को गुजरात टाइटंस और 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है. दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं और शीर्ष दो में बने रहने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इस मैदान पर होगा फाइनल मुकाबला, सामने आया बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

England Test Team
क्रिकेट

England vs Zimbabwe: लंबे समय बाद इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगा जिम्बाब्वे, सैम कुक को डेब्यू का मौका

सैम कुक इंग्लैंड की ओर से जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे, जबकि बेन स्टोक्स इंजरी से वापसी करते हुए टीम की कप्तानी संभालेंगे.

View All Shorts