---Advertisement---

 
क्रिकेट

बीच आईपीएल सीज़न नए विवाद में फंसे LSG मालिक संजीव गोयनका, मुंबई के खिलाफ मैच से पहले उठे सवाल!

आईपीएल सीज़न-18 के बीच LSG के मालिक संजीव गोयनका एक नए विवाद में फंस गए हैं. विवाद ऐसा है जिसके चलते पहले ही खराब फॉर्म से गुज़र रही उनकी टीम पर अब और दवाब आ जाएगा. इसके अलावा टीम मैनेजमेंट पर भी हार के बाद खेल भावना तोड़ने के आरोप लग रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर ...

LSG Pant

आईपीएल सीज़न-18 में लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन अब तक औसत ही रहा है. टीम बल्लेबाज़ी में मजबूत दिखती है तो गेंदबाज़ी हल्की पड़ जाती है. गेंदबाज़ी बेहतर होती है तो बल्लेबाज़ी में बात बिगड़ जाती है. नतीजा ये है कि सीज़न में खेले अब तक के 3 मैचों में टीम को 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम की इसी उधेड़-बुन में अब एलएसजी और उसके मालिक संजीव गोयनका नए विवाद में फंस गए हैं.

एलएसजी से जुड़ा क्या है विवाद?

दरअसल एलएसजी ने अपना पिछला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ, अपने घरेलू मैदान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला था. लेकिन मैच में पंजाब किंग्स के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा. इसी हार के बाद एलएसजी टीम के मालिक संजीव गोयनका और मैनेजमेंट पर कुछ गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. आरोप ये हैं कि उन्होंने जानबूझकर मैच के बाद होने वाले पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन से दूरी बनाई. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गोयनका खुद उस मैच में मौजूद थे लेकिन हार के बाद न तो वो खुद पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में पहुंचे और न ही टीम के किसी अन्य अधिकारी को भेजा.

गोयनका की दूरी पर उठे सवाल

आईपीएल की परंपरा के मुताबिक बतौर होम टीम, एलएसजी की ये जिम्मेदारी थी कि उनका कोई प्रतिनिधि प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मौजूद हो. लेकिन मैदान पर मौजूद होने के बावजूद संजीव गोयनका या अन्य कोई भी अधिकारी इसमें शामिल नहीं हुआ. जिसे लेकर अब टीम की नियत ही सवालों के घेरे में आ गई है. हालांकि लखनऊ टीम से जुड़े एक सूत्र ने सफाई दी है कि मैच के दिन पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन का कोई औपचारिक आयोजन हुआ ही नहीं. इसलिए ये विवाद बेबुनियाद है. इस सूत्र ने दावा किया कि, ‘मिस्टर गोयनका मैदान में थे, लेकिन जब आयोजन ही नहीं हुआ तो जाने का सवाल नहीं उठता.’

---Advertisement---

रिपोर्ट्स में हो रहे अलग दावे!

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि संजीव गोयनका का नाम प्रेजेंटेशन की गेस्ट लिस्ट में था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था. आयोजकों की तरफ से ऐसे सवाल भी पूछे गए कि ‘अगर मालिक नहीं आ सके, तो टीम को कम से कम किसी अन्य अधिकारी को भेजना चाहिए.’ लेकिन इसपर भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका. पूरे विवाद पर सच्चा कौन है और झूठा कौन, कहना मुश्किल है लेकिन एक बात सभी की जानकारी में आ चुकी है कि संजीव गोयनका अपनी टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह खुश बिल्कुल नहीं हैं. एलएसजी का अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना है. ऐसे में इस नए विवाद ने टीम के माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया है.

ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा के बचाव में उतरा हार्दिक का जिगरी, ट्रोल्स को लगा दी फटकार!

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.