IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी अपने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ को लेकर चर्चा में हैं. अपना डेब्यू सीजन खेल रहे इस युवा गेंदबाज पर अब तक दो बार इस सेलिब्रेशन के चलते फाइन लग चुका है. दिग्वेश को आक्रामक तरीके से सेंडऑफ करके आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए भारी जुर्माना भरना पड़ा है.
इसके बावजूद, उन्होंने अपने जश्न मनाने का तरीका नहीं बदला है. वह हर बार विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए जमीन पर या हाथ पर कुछ लिखते नजर आते हैं. लेकिन अभी तक कोई नहीं जान पाया है कि वह क्या लिखते हैं? हालांकि, अब दिग्वेश राठी ने खुद अपने सेलिब्रेशन के इस राज का खुलासा कर दिया है.
विकेट लेने के बाद क्या लिखते हैं दिग्वेश राठी?
दिग्वेश राठी पर सबसे पहले जुर्माना पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में लगा था, जब उन्होंने युवा बल्लेबाज प्रियांस आर्या का विकेट लेकर नोटबुक सेलिब्रेशन किया था. स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए, दिग्वेश ने खुलासा किया कि उन्होंने पंजाब के ओपनर के साथ एक डील की थी, जिसके तहत दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ सफलता हासिल करने पर किसी तरह का जश्न मनाने का फैसला किया था.
दिग्वेश ने कहा, “प्रियांश और मैं अच्छे दोस्त हैं. हमने एक-दूसरे से बात करने के बाद एक डील किया था. उसने कहा कि अगर मैं रन बनाऊंगा, तो मैं यह करूंगा और मैंने कहा कि अगर मैंने आउट किया तो मैं यह करूंगा. मैंने बस उसका नाम अपनी नोटबुक पर लिखा था. ” उन्होंने आगे कहा कि, “BCCI ने जो नियम बनाए हैं, हम उनके हिसाब से ही चलना पडे़गा. मैं जमीन पर बल्लेबाज का नाम ही लिखता हूं और कुछ सीक्रेट है, उसे गुप्त ही रहने देते हैं.”
Anil Kumble said : “Digvesh Rathi has a great control and the batters are unable to pick him. Digvesh doesn’t conceded boundaries despite the fact that he hasn’t played first class cricket and is not experienced enough,”
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) April 23, 2025
pic.twitter.com/42DgrVzOAF
BCCI दो बार लगा चुका है जुर्माना
नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर BCCI ने दिग्वेश पर अब तक दो बार जुर्माना लगाया है. पहली बार गलती करने पर उन पर मैच फीस का 25% और दूसरी बार गलती करने पर 50% जुर्माना लगाया गया था. इसके अलावा, उन्हें दो डिमेरिट पॉइंट भी मिले हैं. आर्या के बाद, उन्होंने MI के नमन धीर को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया था.
IPL में कमाल का प्रदर्शन कर रहे दिग्वेश
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिग्वेश राठी को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. दिग्वेश अब हर मैच में अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में 9 मैचों में 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- ‘ये कोई मजाक नहीं, सारे संबंध तोड़ दो’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद खौला सौरव गांगुली का खून, पाकिस्तान को ऐसे लताड़ा