---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: दिग्वेश राठी ने अपने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ पर किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर लिखते क्या हैं?

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी ने अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वह विकेट लेने के बाद जमीन पर क्या लिखते हैं.

Digvesh Rathi
Digvesh Rathi

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी अपने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ को लेकर चर्चा में हैं. अपना डेब्यू सीजन खेल रहे इस युवा गेंदबाज पर अब तक दो बार इस सेलिब्रेशन के चलते फाइन लग चुका है. दिग्वेश को आक्रामक तरीके से सेंडऑफ करके आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए भारी जुर्माना भरना पड़ा है.

इसके बावजूद, उन्होंने अपने जश्न मनाने का तरीका नहीं बदला है. वह हर बार विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए जमीन पर या हाथ पर कुछ लिखते नजर आते हैं. लेकिन अभी तक कोई नहीं जान पाया है कि वह क्या लिखते हैं? हालांकि, अब दिग्वेश राठी ने खुद अपने सेलिब्रेशन के इस राज का खुलासा कर दिया है.

---Advertisement---

विकेट लेने के बाद क्या लिखते हैं दिग्वेश राठी?

दिग्वेश राठी पर सबसे पहले जुर्माना पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में लगा था, जब उन्होंने युवा बल्लेबाज प्रियांस आर्या का विकेट लेकर नोटबुक सेलिब्रेशन किया था. स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए, दिग्वेश ने खुलासा किया कि उन्होंने पंजाब के ओपनर के साथ एक डील की थी, जिसके तहत दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ सफलता हासिल करने पर किसी तरह का जश्न मनाने का फैसला किया था.

दिग्वेश ने कहा, “प्रियांश और मैं अच्छे दोस्त हैं. हमने एक-दूसरे से बात करने के बाद एक डील किया था. उसने कहा कि अगर मैं रन बनाऊंगा, तो मैं यह करूंगा और मैंने कहा कि अगर मैंने आउट किया तो मैं यह करूंगा. मैंने बस उसका नाम अपनी नोटबुक पर लिखा था. ” उन्होंने आगे कहा कि, “BCCI ने जो नियम बनाए हैं, हम उनके हिसाब से ही चलना पडे़गा. मैं जमीन पर बल्लेबाज का नाम ही लिखता हूं और कुछ सीक्रेट है, उसे गुप्त ही रहने देते हैं.”

---Advertisement---

BCCI दो बार लगा चुका है जुर्माना

नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर BCCI ने दिग्वेश पर अब तक दो बार जुर्माना लगाया है. पहली बार गलती करने पर उन पर मैच फीस का 25% और दूसरी बार गलती करने पर 50% जुर्माना लगाया गया था. इसके अलावा, उन्हें दो डिमेरिट पॉइंट भी मिले हैं. आर्या के बाद, उन्होंने MI के नमन धीर को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया था.

IPL में कमाल का प्रदर्शन कर रहे दिग्वेश

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिग्वेश राठी को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. दिग्वेश अब हर मैच में अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में 9 मैचों में 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये कोई मजाक नहीं, सारे संबंध तोड़ दो’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद खौला सौरव गांगुली का खून, पाकिस्तान को ऐसे लताड़ा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

धर्मशाला से खिलाड़ियों को सुरक्षित निकालने का सीक्रेट प्लान अब आया सामने, हर तरफ हो रही BCCI की तारीफ

IPL 2025: धर्मशाला में मुकाबला रद्द होने के बाद सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचा दिया गया है. इसका वीडियो सामने आने के साथ ही बीसीसीआई का एक सीक्रेट प्लान भी सामने आया है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

View All Shorts