---Advertisement---

क्रिकेट

LSG Schedule For IPL 2025: पहले खिताब की तलाश में उतरेगी लखनऊ की टीम, यहां देखें शेड्यूल

LSG Schedule For IPL 2025: आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है. लखनऊ टीम का पहला मैच दिल्ली के खिलाफ होगा. आइए जानते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी मैचों का पूरा शेड्यूल..

LSG

GT Schedule For IPL 2025: आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है. 18वें सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 25 मई को होगा. पहला और आखिरी मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम नए सीजन में नई ऊर्जा और जोश के साथ मैदान पर उतरेगी. इस टीम के पास आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं, जिन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. यह मैच बेहद खास होगा, क्योंकि पिछले सीजन तक दिल्ली की कप्तानी संभालने वाले ऋषभ पंत अब उसके खिलाफ खेलेंगे. वो इस सीजन लखनऊ के कप्तान बनाए गए हैं. आइए जानते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी मैचों का शेड्यूल

---Advertisement---

पंत पर होगी बड़ी जिम्मदारी

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम नए सीजन में अपने नए कप्तान ऋषभ पंत के साथ मैदान पर उतरेगी. पंत को नवंबर 2024 में हुई मेगा नीलामी में एलएसजी ने सबसे ज्यादा 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. ऐसे में इस बार उनके ऊपर टीम को पहली बार चैंपियन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.

---Advertisement---

IPL 2025 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का पूरा शेड्यूल

मैच नंबरतारीखमुकाबलास्थान
124 मार्चLSG बनाम दिल्ली कैपिटल्सदिल्ली
227 मार्चLSG बनाम सनराइजर्स हैदराबादहैदराबाद
31 अप्रैलLSG बनाम पंजाब किंग्सलखनऊ
44 अप्रैलLSG बनाम मुंबई इंडियंसलखनऊ
56 अप्रैलLSG बनाम कोलकाता नाइट राइडर्सकोलकाता
612 अप्रैलLSG बनाम गुजरात टाइटंसलखनऊ
714 अप्रैलLSG बनाम चेन्नई सुपर किंग्सलखनऊ
819 अप्रैलLSG बनाम राजस्थान रॉयल्सजयपुर
922 अप्रैलLSG बनाम दिल्ली कैपिटल्सलखनऊ
1027 अप्रैलLSG बनाम मुंबई इंडियंसमुंबई
114 मईLSG बनाम पंजाब किंग्समोहाली
129 मईLSG बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरलखनऊ
1314 मईLSG बनाम गुजरात टाइटंसअहमदाबाद
1418 मईLSG बनाम सनराइजर्स हैदराबादलखनऊ

IPL 2025 के लिए LSG की पूरी टीम

ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, शमर जोसेफ, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आवेश खान, आकाश दीप, आर्यन जुयाल, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, अर्शीन कुलकर्णी, राजवर्धन हंगरगेकर, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, दिग्वेश सिंह, एम सिद्धार्थ, प्रिंस यादव.

ये भी पढ़ें:- SRH IPL 2025 Schedule: पिछली बार टूटा था सपना, इस बार होगा पूरा? देखें SRH का पूरा शेड्यूल

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts