IPL में बना नया रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार 3 विदेशी खिलाड़ियों ने किया ये कारनामा
IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के 3 खिलाड़ियों ने ऐसा कारनामा कर डाला है, जो लीग के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के 3 खिलाड़ियों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो लीग के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. लखनऊ के तीन विदेशी बल्लेबाजों ने एक ही सीजन में 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया और ये रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में बना.
हालांकि, इतनी शानदार बैटिंग के बावजूद LSG को अपने ही होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम पर हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की टीम ने इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा रन चेज करते हुए लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया.
तीन विदेशी बल्लेबाजों का धमाका
IPL के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक ही टीम के तीन बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए हों. LSG के लिए आईपीएल 2025 में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. निकोलस पूरन 12 मैचों में 455 रन बना चुके हैं. मिचेल मार्श ने 11 मैचों में 443 रन ठोके. वहीं, एडेन मार्करम ने भी SRH के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया. मार्करम की इस इनिंग में 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
Mitchell Marsh, Aiden Markram and Nicholas Pooran delivered again for LSG as they rack up 205!
Will that be enough against SRH? #LSGvsSRH #IPL2025 https://t.co/mKsNl2yqc1 pic.twitter.com/is3wby4FCv---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) May 19, 2025
प्लेऑफ की रेस से बाहर LSG
इस मुकाबले की बात करें तो, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के अर्धशतक के दम पर LSG ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 205 रन बनाए, इसके जवाब में हैदराबाद ने सिर्फ 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. SRH की ओर से अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों में 59 रन जड़े, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए.
SRH से मिली हार के बाद लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ टीम इस सीजन अब तक खेले 12 मैचों में से सिर्फ 5 में जीते और 7 में हार झेली है. अब टीम के दो मैच बचे हैं और टीम दोनों मैच जीतकर भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकती है. यानी लखनऊ का इस ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है.
ये भी पढ़ें- MI vs DC Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या कहर बन टूटेंगे गेदंबाज, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज