LSG vs CSK: आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला बेहद खास होने वाला है. चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है. लगातार छठी हार सीएसके के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करके टॉप 2 में जाने का प्रयास करने वाली है. लखनऊ की टीम लगातार 3 मुकाबला जीत चुकी है, ऐसे में वो जीत का चौका मारने के लिए मैदान पर उतरेंगे.
Muskariyiye Aap Lucknow mein hai! 💛#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/aWXE5gk4q2
---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 13, 2025
सीएसके टीम में हो सकता है बदलाव
ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ आसानी से जीती है, ऐसे में वो उसी टीम के साथ इस मुकाबले में भी उतर सकते हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. राहुल त्रिपाठी की जगह शेख रशीद को अब मौका दिया जा सकता है. वहीं विजय शंकर को टीम से बाहर करके युवा वंश बेदी को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. इन दोनों ही युवा खिलाड़ियों ने घरेलू स्तर पर लगातार रन बनाकर खुद को साबित किया है. इसके अलावा दीपक हुड्डा की जगह मथीशा पथिराना को ही इंपैक्ट प्लेयर बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के लिए टेंशन बने रोहित शर्मा, 5 बार के IPL चैंपियन कप्तान का खत्म सम्मान ?
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स– एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई.
इंपैक्ट प्लेयर– आयुष बडोनी
चेन्नई सुपर किंग्स- रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, शेख रशीद, वंश बेदी, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना