LSG vs DC: IPL 2025 का 40वां मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवरों में 159 रन ही बनाए थे. जवाब में केएल राहुल की शानदार पारी के कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया. हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने बताया की क्यों नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे.
Skipper Rishabh Pant is clearly upset with Miller's slow knock. 🫣#LSGvsDC pic.twitter.com/by2HlAdREm
---Advertisement---— CricXtasy (@CricXtasy) April 22, 2025
ऋषभ पंत ने बताया क्यों नहीं कर रहे हैं मयंक यादव
घरेलू मैदान पर दिल्ली के खिलाफ हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘हमें पता था कि हम 20 रन पीछे रह गए हैं. लखनऊ में टॉस ने अहम भूमिका निभाई. जो भी पहले गेंदबाजी कर रहा है, उसे विकेट से काफी मदद मिलती है. हमें बस पीछे रहना था, हम इसे दूर नहीं कर सकते थे. लखनऊ में हमेशा ऐसा होता है, दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो जाता है और बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने के लिए बेहतर मौका मिलता है, खेल इसी तरह चलता है और आप शिकायत नहीं कर सकते. हां, यहां टॉस बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है, लेकिन एक टीम के तौर पर हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं.’
मयंक यादव के नहीं खेलने के सवाल का जवाब देते हुए पंत ने कहा, ‘यही एक सोच है कि हम आयुष बदोनी को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खिला रहे हैं, ताकि मयंक को कुछ मैच का समय मिल सके, बस उसे सीजन की शुरुआत में लाने के तरीके खोजने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि सीजन का आधा हिस्सा पहले ही खत्म हो चुका है. वह अब NCA से आया है, बस उसे फिट करने की कोशिश कर रहा है.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ की हार के बाद प्वाइंट्स हुआ मजेदार, प्लेऑफ में पहुंचने की जंग हुई तेज
पंत ने बताया क्यों निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे
मैच में ऋषभ पंत 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर बल्लेबाजी करने उतरने के सवाल पर पंत ने कहा, ‘सोच यह था कि मेरे नीचे बैटिंग करने से टीम का फायदा होगा. हमने समद को ऐसे विकेट का फायदा उठाने के लिए भेजा. उसके बाद मिलर आए और हम वास्तव में विकेट पर खड़े रहे लेकिन तेजी से रन नहीं बने. आखिरकार, ये वो चीजें हैं जिन्हें हमें समझना होगा और आगे बढ़ने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ संयोजन खोजने की कोशिश करनी होगी. घर से बाहर आने वाले मैचों के बारे में मैंने अभी तक कुछ भी नहीं सोचा है, बस मैच खत्म हो गया है.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KL Rahul ने लखनऊ के खिलाफ रचा इतिहास, धोनी-कोहली के क्लब में हुई एंट्री