159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटसल्स की ताबड़तोड़ शुरुआत रही. नायर औफ पोरेल ने आतिशी अंदाज में की लखनऊ के गेंदबाजों की धुनाई. 3 ओवरों के बाद स्कोर बिना विकेट पर 28 रन बना लिए हैं.
IPL 2025, LSG vs DC Live Score: आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स टीम की चुनौती है. मुकाबले में अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का अहम फैसला किया था. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए.
इस दौरान कप्तान ऋषभ पंत अपना खाता नहीं खोल सके. वहीं मिलर ने 15 गेंदों में सिर्फ 14 रन ही बनाए. एडन मार्करम ने अपनी टीम के लिए 52 रन बनाए. वहीं उनका साथ देते हुए मिचेल मार्श ने 45 रन जोड़े. दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने 4 विकेट अपने नाम किया.
नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट…..
लखनऊ सुपर जायंट्स के 159 रनों के जवाब में अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी है. जहां पर करुण नायर और अभिषेक पोरेल क्रीज पर उतरे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए. जिसमें एडन मार्करम ने 52 रन तो वहीं मिचेल मार्श ने 45 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों को अन्य किसी का साथ नहीं मिला.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे और बिना खाता खोले ही मुकेश कुमार का शिकार बने.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को पारी के आखिरी ओवर में 5वां झटका लगा. जब 36 रन बनाकर आयुष बदोनी मुकेश कुमार का शिकार बने.
लखनऊ की टीम ने सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श का भी विकेट गंवा दिया है. मार्श 45 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बने. मुकेश ने अपने ओवर में 2 विकेट झटके
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब्दुल समद के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. समद सिर्फ 2 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बने.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को दूसरा झटका लगा है. फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन मात्र 9 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने एडन मार्करम के रुप में पहला विकेट गंवा दिया है. मार्करम 52 रन बनाकर दुश्मंता चमीरा का शिकार बने. लखनऊ की टीम ने 10 ओवर में 87 रन बनाकर 1 विकेट गंवाया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम ने अर्धशतक जड़ दिया है. फिलहाल वो 30 गेंदो में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने अब तक 2 चौके और 3 छक्के जड़े हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के दोनों सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने मिलकर पावरप्ले को अपने नाम कर लिया है. 6 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिना विकेट गंवाए 51 रन बनाए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बदोनी, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर: जेक फ्रेजर मैकगर्क, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय.
लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव.
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके अलावा उन्होंने प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया है.