LSG vs DC: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में अपने सफर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही की थी. जहां पर आशुतोष शर्मा की शानदार पारी के कारण ऋषभ पंत की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अब अपने घरेलू मैदान पर पंत की टीम उस हार का बदला लेने के लिए उतरेगी. ऐसे में मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों ही टीमें इसके लिए प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकती हैं.
Enter KL Rahul 🔥 pic.twitter.com/MP5I8PM1uB
---Advertisement---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 21, 2025
2 स्टार तेज गेंदबाजों की टीम में हो सकती है वापसी
लगातार जीत दर्ज कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में सिर्फ एक बदलाव किया जा सकता है. प्रिंस यादव की जगह अब प्लेइंग 11 में मयंक यादव को मौका दिया जा सकता है. मयंक अब पूरी तरह से फिट होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं. ऐसे में उनके प्लेइंग 11 में आने से टीम की गेंदबाजी और भी बेहतर हो जाएगी.
बात दिल्ली टीम की करें तो उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम अब गेंदबाजी में बदलाव करके लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उतर सकती है. मोहित शर्मा की जगह अब टी नटराजन को अब प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जिसे BCCI ने निकाला, फॉर्म में आने के बाद रोहित ने उसे क्यों कहा धन्यवाद?
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स- एडन मार्क्रम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, मयंक यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान.
इंपैक्ट प्लेयर- आयुष बदोनी.
दिल्ली कैपिटल्स- अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुकेश कुमार.
इंपैक्ट प्लेयर- फाफ डु प्लेसिस.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर