IPL 2025 LSG vs DC: आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच इसलिए भी खास है क्योंकि ऋषभ पंत दिल्ली को छोड़ लखनऊ की कप्तानी करेंगे तो वहीं केएल राहुल लखनऊ को छोड़ दिल्ली में शामिल हो चुके हैं. केएल राहुल के पहले मैच में खेलने को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. इसको लेकर कप्तान अक्षर पटेल के बयान ने दिल्ली के फैंस की टेंशन बढ़ाने का काम किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि राहुल के खेलने पर उन्होंने क्या कहा है.
टीम से जुड़े केएल राहुल
सोमवार को होने वाले दिल्ली के ओपनिंग मैच से पहले केएल राहुल टीम के साथ जुड़ चुके हैं लेकिन वो पहले मैच में खेलेंगे या नहीं ये बात किसी को पता नहीं है. टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने उनके खेलने को लेकर कहा ‘बिल्कुल वो टीम से जुड़ चुके हैं. फिलहाल ये बात नहीं पता है कि वो पहले मैच में खेलेंगे या नहीं.’ खबरें सामने आ रही हैं कि राहुल जल्द ही पिता बनने वाले हैं जिसके चलते वो टूर्नामेंट के कुछ मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
There is uncertainty around KL Rahul's availability for the first match https://t.co/rw1ZiNSYDT #IPL2025 pic.twitter.com/G6clQFlpld
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 24, 2025
बिना दबाव के खेलते हुए दिखेंगे राहुल
पिछले सीजन तक केएल राहुल लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए कप्तानी कर रहे थे. कप्तानी करते हुए उनके प्रदर्शन पर असर दिखा और वो तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे. शायद इसी के चलते इस बार उन्होंने दिल्ली की कप्तानी लेने से मना कर दिया और अक्षर पटेल को टीम की कमान सौंपी गई. इस बार के सीजन में बिना दबाव के बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे और टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा सकते हैं.
The moment when KL Rahul came back to DC's team hotel after his first practice session of IPL 2025. pic.twitter.com/xsU35L6hGV
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) March 23, 2025
अक्षर पटेल संभालेंगे कप्तानी
अक्षर पटेल टीम की कमान संभालते हुए पहले मैच में कप्तानी करेंगे. फाफ डु प्लेसिस को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. अक्षर पटेल एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं और बीते 6 साल से दिल्ली के साथ जुड़े हुए हैं. विशाखापटनम में होने वाले इस मुकाबले से पहले उन्होंने कहा, ‘आईपीएल ज्यादातर बल्लेबाजों का खेल हैं. हमें एक टीम के तौर पर इवोल्व होना पड़ेगा. मैं चीजों को ज्यादा उलझना नहीं चाहता हूं. कप्तान के तौर पर मैंने टीम को कहा कि चीजों को सरल रखा जाए. एक अच्छी यॉर्कर हमेशा अच्छी ही रहेगी.’
Welcome to DC!!! 💙❤️ pic.twitter.com/ebAeZBHbqE
— Axar Patel (@akshar2026) March 22, 2025
ये भी पढ़िए- IPL 2025: मयंक यादव की वापसी की राह हुई मुश्किल! नई चोट ने दिया LSG को बड़ा झटका