LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने सभी को हैरान कर दिया. अक्षर पटेल ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवरों में सिर्फ 159 रन ही बना सकी. इस दौरान कप्तान पंत पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे. जिसके कारण ही उनके बल्लेबाजी ऑर्डर पर सवाल खड़ा हो रहा है.
Like this tweet if you think Rishabh Pant is the worse T2O batter in history of cricket!! pic.twitter.com/PorhRZQeLZ
---Advertisement---— Rajiv (@Rajiv1841) April 22, 2025
ऋषभ पंत पर खड़ा हुआ बड़ा सवाल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऋषभ पंत आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर बल्लेबाजी करने उतरी. जिसके बाद वो बचे हुए 2 गेंद में बिना रन बनाए बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. पंत का बैटिंग ऑर्डर लगातार नीचे जाता जा रहा है. जिसके कारण ही अब बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. पंत आईपीएल इतिहास में 2 बार जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं और वो दोनों बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही फेल हुए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के अलावा ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में दहाई का आंकड़ा छूने के लिए तरस रहे हैं. पंत का बल्ला फिलहाल बेहद खामोश है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: काव्या मारन की टीम ने किया था इंग्रोर, अब लखनऊ के लिए सुपरस्टार बना ये खिलाड़ी
कप्तानी के कारण खेल रहे हैं पंत
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम ने 5 मैच जीते हैं. वहीं 3 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ की टीम आज अपना 9वां मुकाबला खेल रही है. पंत भले ही बल्लेबाज के तौर पर फेल हो रहे हों लेकिन विकेटकीपर और कप्तान के रूप में सफल नजर आ रहे हैं. जिसके कारण ही अभी तक उनकी जगह को लेकर सवाल नहीं उठ रहा है. हालांकि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म में आना बेहद अहम है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने BCCI पर खड़े किए सवाल, विराट कोहली के सेलिब्रेशन का मामला गर्म