LSG vs GT: गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 में अब तक अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम को बहुत अच्छी शुरुआत भी मिली, लेकिन उसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ के खिलाफ 6 विकेट की हार से गुजरात टीम का लगातार 4 जीत का सिलसिला भी खत्म हो गया. हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने बताया की उनकी टीम के मुकाबले में क्या गलती हुई.
Shubman Gill "Fighting till the end was a good sign for us." pic.twitter.com/WtoBDqbIz6
---Advertisement---— Ahmed Says (@AhmedGT_) April 12, 2025
कप्तान शुभमन गिल ने बताई क्या हुई गलती
लगातार 4 मैच जीतने के बाद गुजरात की टीम को लखनऊ के खिलाफ हार मिली तो कप्तान शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘शुरुआत से ही विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. हमारी योजना ये थी कि अगर कोई बल्लेबाज़ टिक जाए, तो उसे कम से कम 17-18 ओवर तक खेलना चाहिए ताकि हम 200-220 रन तक का स्कोर बना सकें. लेकिन बीच में हमने लगातार दो विकेट गंवा दिए, जिससे हमारी लय टूट गई. गेंद रुककर आ रही थी इसलिए बल्लेबाजी आसान नहीं थी. हमारा स्ट्राइक रोटेशन यानी रन लेने का तरीका भी वैसा नहीं रहा जैसा हमने प्लान किया था. ये ऐसी चीज़ है जिस पर हमें आगे काम करना होगा.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हैदराबाद में प्रियांश आर्या ने मचाया हाहाकार, शमी-कमिंस की जमकर हुई पिटाई
हार के बाद भी इस बात से खुश हैं शुभमन गिल
मुकाबला एक समय लखनऊ एकतरफा अंदाज में जीत रही थी. उसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने कमबैक किया और आखिरी ओवर तक मैच ले गए. जिसके बारे में बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा,‘हमारी रणनीति थी कि हमेशा विकेट लेने की कोशिश करते रहें. हां, हम एक वक्त मैच से थोड़ा पीछे थे, लेकिन अगर हमें 2-3 विकेट मिल जाते तो मैच का रुख बदल सकता था और ऐसा हुआ भी. 10-11वें ओवर के बाद जब हम गेंदबाजी कर रहे थे, तब मैदान पर थोड़ी ओस आ गई थी. गेंद पहले जितनी रुक नहीं रही थी. जब विरोधी टीम को 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे और मैच आखिरी ओवर तक गया तो ये हमारे लिए पॉजिटिव था. दूसरे टाइमआउट में हमने यही बात की थी कि मैच को जितना हो सके आखिरी तक ले जाना है.’
ये भी पढ़ें: LSG vs GT: पिछले 9 मैच में जड़े 6 अर्धशतक, निकोलस पूरन ने आईपीएल में किया एक और बड़ा कारनामा