---Advertisement---

क्रिकेट

LSG vs GT: हार के बाद शुभमन गिल ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया मैच 

LSG vs GT: लखनऊ के खिलाफ 6 विकेट की हार से गुजरात टीम का लगातार 4 जीत का सिलसिला भी खत्म हो गया. हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने बताया की उनकी टीम के मुकाबले में क्या गलती हुई.

Shubman Gill
Shubman Gill

LSG vs GT: गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 में अब तक अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम को बहुत अच्छी शुरुआत भी मिली, लेकिन उसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ के खिलाफ 6 विकेट की हार से गुजरात टीम का लगातार 4 जीत का सिलसिला भी खत्म हो गया. हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने बताया की उनकी टीम के मुकाबले में क्या गलती हुई. 

कप्तान शुभमन गिल ने बताई क्या हुई गलती  

लगातार 4 मैच जीतने के बाद गुजरात की टीम को लखनऊ के खिलाफ हार मिली तो कप्तान शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘शुरुआत से ही विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. हमारी योजना ये थी कि अगर कोई बल्लेबाज़ टिक जाए, तो उसे कम से कम 17-18 ओवर तक खेलना चाहिए ताकि हम 200-220 रन तक का स्कोर बना सकें. लेकिन बीच में हमने लगातार दो विकेट गंवा दिए, जिससे हमारी लय टूट गई. गेंद रुककर आ रही थी इसलिए बल्लेबाजी आसान नहीं थी. हमारा स्ट्राइक रोटेशन यानी रन लेने का तरीका भी वैसा नहीं रहा जैसा हमने प्लान किया था. ये ऐसी चीज़ है जिस पर हमें आगे काम करना होगा.’ 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हैदराबाद में प्रियांश आर्या ने मचाया हाहाकार, शमी-कमिंस की जमकर हुई पिटाई

---Advertisement---

हार के बाद भी इस बात से खुश हैं शुभमन गिल 

मुकाबला एक समय लखनऊ एकतरफा अंदाज में जीत रही थी. उसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने कमबैक किया और आखिरी ओवर तक मैच ले गए. जिसके बारे में बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा,‘हमारी रणनीति थी कि हमेशा विकेट लेने की कोशिश करते रहें. हां, हम एक वक्त मैच से थोड़ा पीछे थे, लेकिन अगर हमें 2-3 विकेट मिल जाते तो मैच का रुख बदल सकता था और ऐसा हुआ भी. 10-11वें ओवर के बाद जब हम गेंदबाजी कर रहे थे, तब मैदान पर थोड़ी ओस आ गई थी. गेंद पहले जितनी रुक नहीं रही थी. जब विरोधी टीम को 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे और मैच आखिरी ओवर तक गया तो ये हमारे लिए पॉजिटिव था. दूसरे टाइमआउट में हमने यही बात की थी कि मैच को जितना हो सके आखिरी तक ले जाना है.’

ये भी पढ़ें: LSG vs GT: पिछले 9 मैच में जड़े 6 अर्धशतक, निकोलस पूरन ने आईपीएल में किया एक और बड़ा कारनामा

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

PBKS vs KKR Pitch Report: मुल्लांपुर में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच 15 अप्रैल को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

View All Shorts