LSG vs GT: IPL 2025 का 26वां मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं. गुजरात की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर नजर आ रही है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की अंकतालिका में नंबर 5 पर फिलहाल नजर आ रही है.
अब होगी अदब से मेहमान-नवाज़ी 💙 pic.twitter.com/U03Cdchmjo
---Advertisement---— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 10, 2025
लखनऊ और गुजरात की टीम करेंगी बड़ा बदलाव
भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है, लेकिन उसके बाद भी प्लेइंग 11 में बदलाव संभव है. लखनऊ की टीम के लिए अब तक आकाशदीप उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, ऐसे में उनकी जगह प्रिंस यादव को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. वहीं गुजरात की टीम इस मुकाबले में अनुभव पर जोर देना चाहेगी. जिसके कारण ही अरशद खान की जगह प्लेइंग 11 में इशांत शर्मा को मौका मिल सकता है. शर्मा ने भी अब तक इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के खिलाफ जीत के बाद KL Rahul का वायरल सेलिब्रेशन; ‘यह जमीन मेरी है…’, इस फिल्म से ली प्रेरणा
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडन मार्क्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, डेविड मिलर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, आवेश खान, दिग्वेश सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर – रवि बिश्नोई
गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, इशांत शर्मा, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट प्लेयर – कुलवंत खेजरोलिया
ये भी पढ़ें: LSG vs GT Dream Team: ये 11 खिलाड़ी आपको कर सकते हैं मालामाल, जानें किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान