LSG vs MI: लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2025 का 16वां मुकाबला खेला गया. जहां पर हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करके 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाया. मुंबई इंडियंस टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और 12 रनों से मुकाबला हार गई. इस मैच में कई खास मोमेंट देखने को मिले. तिलक वर्मा बल्लेबाजी में ऐसा फेल हुए की उनका मजाक बन गया.
1. ऋषभ पंत एक बार फिर हुए फेल

मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ की रकम में बिकने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर से फेल हो गए. पंत सिर्फ 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.
2. हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 5 विकेट हॉल लिया. जिसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने 5 विकेट हॉल लिया है.
3. दिग्वेश राठी का शानदार प्रदर्शन

युवा मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित कर दिया है. इस मुकाबले में राठी ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया.
4. सूर्यकुमार यादव ने अकेले लड़ी लड़ाई

टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए अकेले ही लड़ाई लड़ी. सूर्या ने 67 रनों की पारी खेली, लेकिन उसके बाद भी मुकाबला टीम 12 रनों से हार गई.
ये भी पढ़ें: LSG vs MI: हार्दिक पांड्या का बड़ा धमाका, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान
5. तिलक वर्मा को होना पड़ा रिटायर आउट

मुकाबले में सबसे शर्मनाक घटना तब देखने को मिली जब कप्तान हार्दिक पांड्या ने तिलक वर्मा को रिटायर आउट करवा दिया. उस समय तिलक 23 गेंदो में सिर्फ 25 रन बना सके थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: मुंबई के हारते ही बदल गया पॉइंट्स टेबल का हाल, जानें अन्य टीमों का हाल