IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 12 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है. टूर्नामेंट में ये लखनऊ टीम की दूसरी जीत है. इस मुकाबले में जीत के बाद भी कप्तान ऋषभ पंत को बहुत बड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई ने कप्तान पंत को इस बड़ी गलती के कारण सजा सुनाई है. जिसके कारण ही पंत को लाखों का चूना लग गया है. सीजन 18 में पंत ने ये गलती पहली बार की है.
🚨 DIGVESH RATHI HAS BEEN FINED 50 LAKHS FOR CELEBRATING. 🚨
– Rishabh Pant fined 12 Lakhs for maintaining slow overrate. pic.twitter.com/lTrBtjbgNp---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 5, 2025
ऋषभ पंत को लगा जुर्माना
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब तक आईपीएल में 4 मैच खेले हैं. जिसमें टीम को 2 मैच में जीत मिली है, तो वहीं 2 मुकाबलों में हार का भी सामना करना पड़ा है. कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला हालांकि इस सीजन में अब तक नहीं चला है. इस बीच मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में कप्तान पंत से बड़ी गलती हो गई.
स्लो ओवर रेट के कारण निर्धारित समय में पूरे 20 ओवर नहीं हुए. जिसके कारण ही अब बीसीसीआई ने पंत पर 12 लाख का जुर्माना ठोक दिया है. बीसीसीआई ने आईपीएल के इस सीजन से पहले स्लो ओवर रेट के नियमों में बड़ा बदलाव करके इसे आसान बनाया था. हालांकि स्लो ओवर रेट के कारण अब पंत को एक डिमेरिट पॉइंट मिल गया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 30 लाख के खिलाड़ी पर BCCI ने ठोका 50 लाख का जुर्माना, लगातार दूसरी बार की ये ‘शर्मनाक’ हरकत
फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे पंत
आईपीएल 2025 में पंत ने 4 मैचों में मिलाकर सिर्फ 16 रन ही बनाए हैं. वो अपनी टीम के लिए फिलहाल बतौर कप्तान और विकेटकीपर ही योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं. पंत हालांकि अगले मुकाबले में रन बनाकर फॉर्म में वापसी करने का पूरा प्रयास करेंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना अगला मुकाबला 8 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी. ये मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: LSG vs MI: Rohit Sharma की चोट पर आ गया बड़ा अपडेट, कोच ने बताया कब तक कर पाएंगे वापसी?