LSG vs MI: मुंबई इंडियंस टीम को एक और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ सुपर जायंट्स, के खिलाफ मुंबई की टीम जीता हुआ मुकाबला 12 रनों से हार गई. इस मुकाबले में धीमी बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा को रिटायर आउट करवा दिया गया. हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस बारे में खुलकर बोला. इसके अलावा उन्होंने हार का सबसे बड़ा कारण भी बताया है.
Hardik Pandya said "I take full ownership of this defeat". pic.twitter.com/lPHpO92I0n
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 4, 2025
कप्तान हार्दिक पांड्या ने ली हार की जिम्मेदारी
मुकाबले में बतौर गेंदबाज 5 विकेट हॉल लेने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हारना हमेशा दुखद होता है. अगर मैं ईमानदारी से कहूं, तो हमने गेंदबाजी में 10-12 रन ज्यादा लुटा दिए और आखिर में हम उतने ही अंतर से हार गए. मुझे गेंदबाजी करने में मजा आता है. मेरे पास बहुत सारे विकल्प नहीं होते, लेकिन मैं समझदारी से गेंद डालता हूं. मैं कोशिश करता हूं कि बल्लेबाज से गलती करवाऊं और विकेट लूं.’
मुकाबले में हार की जिम्मेदारी लेते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘हम एक टीम के रूप में जीतते हैं. हम एक टीम के रूप में हारते हैं. मैं किसी पर उंगली नहीं उठाना चाहता. पूरी बल्लेबाजी यूनिट को जिम्मेदारी लेनी होगी. मैं इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: मुंबई के हारते ही बदल गया पॉइंट्स टेबल का हाल, जानें अन्य टीमों का हाल
तिलक वर्मा के रिटायर आउट होने पर बोले हार्दिक
23 गेंदों में मात्र 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा को कप्तान हार्दिक पांड्या ने रिटायर आउट करवा दिया. जिसके बारे में बात करते हुए कप्तान पांड्या ने कहा, ‘हमें उस समय बड़े शॉट्स की जरूरत थी, लेकिन तिलक ऐसा नहीं कर पा रहा था. क्रिकेट में कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वो काम नहीं करता. मैं बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता हूं और चीजों को आसान रखना पसंद करता हूं. चूंकि यह एक लंबा टूर्नामेंट है, कुछ जीत के बाद हम लय में आ सकते हैं.’
ये भी पढ़ें: LSG vs MI: इकाना की जंग के 5 खास मोमेंट, हार्दिक पांड्या छाए तो वहीं तिलक वर्मा का बना मजाक