IPL 2025, Digvesh Rathi: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 4 मार्च को खेले गए सीजन के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से मात दी थी. इस मैच में लखनऊ के लिए 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लेने वाले स्पिनर दिग्वेश राठी चर्चा में आए गए हैं. बीसीसीआई ने उन पर 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया है और 2 डिमेरिट पॉइंट दिए गए हैं. राठी को इस सीजन 30 लाख सैलरी मिल रही है, उन्हें लखनऊ ने नीलामी में 30 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था.
दिग्वेश राठी ने लगातार दूसरी बार विवादित सेलिब्रेशन किया, जिसकी उन्हें जुर्माने के तौर पर सजा मिली है. इससे पहले भी इस बॉलर को नोटबुक सेलिब्रेशन के चलते मैच फीस का 25% जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट मिल चुका है. इस सजा के बाद भी राठी नहीं सुधरे और उन्होंने मुंबई के खिलाफ नमन धीर को आउट करके वही गलती की की.
🚨 DIGVESH RATHI'S FINES IN THIS IPL 2025 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 5, 2025
– Fined in back to back Matches.
– 25% of Match fees vs PBKS.
– 50% of Match fees vs MI.
– Fined 2 Demerit points. pic.twitter.com/jND0mLFykd
नमन धीर को आउट करने के बाद मनाया था विवादित जश्न
दरअसल, मुंबई के खिलाफ दिग्वेश राठी ने जैसे ही नमन धीर को आउट किया तो उन्होंने अपने ट्रेड मार्क नोट बुक फाड़ने के अंदाज में जश्न में मनाया. यह जश्न 9वें ओवर में आया था. इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने नमन को क्लीन बोल्ड किया था. नमन मुंबई के लिए तेज गति से रन बना रहे थे. उन्होंने 24 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली, लेकिन जब वो आउट हुए तो मुंबई टीम मुश्किल में आ गई.
पंजाब के खिलाफ भी की थी यह हरकत
लखनऊ ने मुंबई से पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेला था, उस मुकाबले में भी दिग्वेश ने प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद पर्चा फाड़ने के अंदाज में सेलिब्रेशन किया था. इस हरकत पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने नाराजगी भी जताई थी. जिसके बीसीसीआई ने 25% जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट दिया था.
कौन हैं दिग्वेश सिंह राठी?
दिग्वेश सिंह राठी लेग स्पिनर हैं, जो गेंदें डालते समय सुनील नरेन की तरह गेंद को अपनी पीठ के पीछे छिपाते हैं. इस खिलाड़ी ने पिछले साल यानी 2024 में खेली गई दिल्ली प्रीमियर लीग में कमाल किया था. वो उपविजेता साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज (South Delhi Superstarz) के लिए खेले थे, जिसमें उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे. वो सीजन में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे, उनका इकॉनमी सिर्फ 7.83 था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Jasprit Bumrah की वापसी पर बड़ा अपडेट