IPL 2025, LSG vs MI Pitch Report: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी. पिछले मुकाबले में LSG को अपने होम ग्राउंड पर मुंह की खानी पड़ी थी, उसे पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से हराया था.
दूसरी ओर, पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. शुरुआती दो मैच हारने के बाद MI ने केकेआर के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की. अब मुंबई की टीम लखनऊ के खिलाफ अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि लखनऊ की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. मैच से पहले आइए जानते हैं इकाना स्टेडियम की पिच कैसी होगी और आंकड़े क्या कहते हैं.
कैसी है इकाना की पिच?
इकाना स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनी हुई है जो कि अपने गति और बाउंस के लिए जानी जाती है. यह पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है. इस पिच पर गेंद थोड़ा रुककर आती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत होती है. लेकिन पिछले मैच में कहानी कुछ अलग ही रही थी. लखनऊ और पंजाब के बीच खेले गए उस मुकाबले में पिच पूरी तरह बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई.
बॉल अच्छे से बल्ले पर आ रही थी, बाउंस भी बढ़िया था और नतीजा ये हुआ कि 171 रन बनाने के बावजूद लखनऊ की टीम 8 विकेट से हार गई. पंजाब ने 172 रनों का लक्ष्य सिर्फ 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था. यानी इस बार भी मुंबई और लखनऊ के बीच चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है.
आंकड़े क्या कहते हैं?
इकाना स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 15 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और 7 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. यानी टॉस का इस ग्राउंड पर ज्यादा असर नहीं पड़ता. हालांकि, आईपीएल 2025 में ज्यादातर टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला किया है और उन्हें इसका फायदा भी मिला है. इकाना के मैदान पर पहले मैच में पंजाब ने भी यही किया और बड़ी आसानी से जीत दर्ज की.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस – रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर.
लखनऊ सुपरजाइंट्स – मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई.
ये भी पढ़ें- यशस्वी ने मुंबई की टीम छोड़ने की सच्चाई बताई, चौंकाने वाली कहानी सामने आई