IPL 2025: आईपीएल में शुक्रवार को ऋषभ पंत की लखनऊ और हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. ये मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई की टीम ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार तरीके से जीत दर्ज की तो वहीं लखनऊ की टीम हार के बाद इस मैच में उतरेगी. ऋषभ पंत के ऊपर भी बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. आईपीएल इतिहास के वो सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि एकाना में इस मैच के लिए पिच कैसी हो सकती है.
𝐇𝐀𝐑𝐃 𝐈𝐌𝐀𝐆𝐄 of a HARD player 🔥#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #LSGvMI pic.twitter.com/nqwlWlzYbC
---Advertisement---— Mumbai Indians (@mipaltan) April 3, 2025
पिच पर बल्लेबाजों को करनी होगी मेहनत
एकाना स्टेडियम की बात करें तो लाल मिट्टी से बनी हुई पिच है जो कि अपने गति और बाउंस के लिए जानी जाती है. इस पिच पर हाई स्कोर नहीं बनते हैं और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआत में सीम मूवमेंट भी देखने को मिल सकती है. बाद में पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. जो भी टीम इस मैदान पर टॉस जीतती है ज्यादा पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करती है.
Who will ace this race? 💬 pic.twitter.com/AeSfzQ6Aqm
---Advertisement---— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 3, 2025
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
लखनऊ का मुंबई के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 5 बार लखनऊ ने बाजी मारी है तो वहीं केवल एक बार मुंबई जीत पाई है. मुंबई की टीम के पास इस बार अपने रिकॉर्ड को सुधारने का मौका होगा. दूसरी तरफ ऋषभ पंत भी अपने आप को साबित करने के लिए उतरेंगे.
लखनवी मिज़ाज और बेबाक अंदाज़ ❤ pic.twitter.com/uEG9SX18IK
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 3, 2025
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस – रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर।
लखनऊ सुपरजाइंट्स – मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई
ये भी पढ़िए- IPL 2025: KKR के खिलाफ SRH करेगी 300 का आंकड़ा पार? कौन मारेगा हाई वोल्टेज मुकाबले में बाजी