LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में मुंबई टीम की बल्लेबाजी बेहद औसत नजर आई. 5 बार टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस मुकाबले में खेलते हुए नहीं नजर आए. मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने हिटमैन के फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है.
Mahela Jayawardene said, "it wasn't nice to take Tilak Varma out, but I had to do that. It was a tactical decision". pic.twitter.com/XUzaAS8QAJ
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 5, 2025
रोहित शर्मा के फिटनेस का अपडेट आया सामने
भले ही रोहित शर्मा मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हो लेकिन मैदान पर उनकी मौजूदगी का फर्क पड़ता है. हिटमैन के फिटनेस का अपडेट देते हुए हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा, ‘रोहित के घुटने में चोट लगी थी. उन्होंने कल बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन वो अपने पैर पर ठीक से वजन नहीं डाल पा रहे थे. आज सुबह ही उन्होंने फिटनेस टेस्ट दिया, लेकिन उन्हें लगा कि इस मैच में खेलना उनके लिए सही नहीं होगा क्योंकि वो पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए हमने फैसला किया कि उन्हें कुछ और दिन आराम दिया जाए ताकि वह ठीक होकर लौट सकें. नेट्स में जो हुआ, वो दुर्भाग्यपूर्ण था.’
ये भी पढ़ें: LSG vs MI: हार के बाद क्या रोए कप्तान हार्दिक पांड्या? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
तिलक वर्मा के रिटायर आउट पर भी बोले हेड कोच
मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा चर्चा तिलक वर्मा के रिटायर आउट होने पर हो रही है. जिसके बारे में हेड कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब हमने नमन धीर का विकेट गंवाया, उस समय तिलक ने अच्छी बल्लेबाजी की और सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर साझेदारी भी बनाई. वह और आगे बढ़ना चाहता था, लेकिन उस समय ऐसा नहीं कर सका. वह कुछ समय से क्रीज पर था, इसलिए उसे बड़े शॉट लगाने चाहिए थे. मुझे लगा कि आखिर में किसी नए बल्लेबाज की जरूरत थी क्योंकि तिलक संघर्ष कर रहा था. क्रिकेट में ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं. उस समय यह एक राजनीतिक फैसला था.’
ये भी पढ़ें: LSG vs MI: हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया, क्यों तिलक को कराया रिटायर आउट?