LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने पंजाब किंग्स टीम की चुनौती थी. जहां पर श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 171 रन ही बना सकी.
पंजाब की टीम ने 172 रनों के लक्ष्य का पीछा सिर्फ 2 विकेट गंवाकर ही कर लिया. इस मुकाबले में जीत के साथ ही पंजाब की टीम ने पॉइंट्स टेबल में खास जगह बना ली. मुकाबले में 5 बेहद खास मोमेंट देखने को मिले. जहां पर युवा प्रभसिमरन सिंह का भी जलवा देखने को मिला.
1.आईपीएल इतिहास के 2 सबसे महंगे खिलाड़ी दिखे साथ

लखनऊ के मैदान पर जब ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर टॉस करने उतरे तो आईपीएल इतिहास के 2 सबसे महंगे खिलाड़ी मैदान पर नजर आए. पंत को 27 करोड़ में लखनऊ की टीम ने खरीदा था. वहीं अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा था.
2. ऋषभ पंत एक बार फिर हुए फेल

27 करोड़ी ऋषभ पंत एक बार फिर से फेल हो गए. बतौर कप्तान पंत का सीजन अब तक मिला जुला ही रहा है, लेकिन बल्ले के साथ वो लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. पंजाब के खिलाफ वो सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
3. दिग्वेश राठी का खास सेलिब्रेशन

युवा गेंदबाज दिग्वेश राठी ने जब प्रियांश आर्या को आउट किया तो अजीबोगरीब अंदाज में सेलिब्रेट किया. आर्या के पवेलियन जाते समय राठी अपने हाथ में कुछ नोट कर रहे थे. ये पल बहुत ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
4. प्रभसिमरन सिंह का चला बल्ला

युवा विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 34 गेंदो में 69 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके कारण ही मुकाबला एकतरफा हो गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 में पहुंची पंजाब किंग्स, जानें अन्य टीमों का हाल
5. मैच जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने चूमा अपना बल्ला

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को 8 विकेट से मैच जीता दिया. लगातार दूसरा मुकाबला जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने अपना बल्ला चूमा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘हम अपने मैदान को…’ पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद क्या बोले LSG के कप्तान पंत?