LSG vs PBKS: युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ने सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन के कारण उन्हें दिग्गजों ने भी जमकर सुनाया. फैंस के बीच भी इस खिलाड़ी का मजाक बना. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर को राठी के इस शर्मनाक हरकत पर बहुत ज्यादा गुस्सा आया है. जिसके कारण ही उन्होंने कमेंट्री के दौरान ही दिग्वेश को खरी-खोटी सुना दी.
DIGVESH RATHI DROPS AN ABSOLUTE BANGER CELEBRATION. 🤣❤️pic.twitter.com/kJWRa0xWtM
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 1, 2025
सुनील को दिग्वेश राठी पर आया गुस्सा
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने पारी के तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्या को आउट कर दिया. जिसके बाद वो आर्या के साथ चलते-चलते अपने हाथ पर कुछ लिखने लगते हैं. इस सेलिब्रेशन पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘यदि आपको पिछली गेंद पर चौका या छक्का लगता और तब आप अगली गेंद पर विकेट हासिल कर लेते है तो ऐसा सेलिब्रेशन बनता है, लेकिन आप एक गेंदबाज हैं और आपकी 5 गेंद डॉट गई और छठी गेंद पर आपको विकेट मिलता है, फिर आप ऐसा सेलिब्रेशन करते है जो समझ नहीं आता. इस जेस्चर का मतलब है कि आपको विकेट की उम्मीद नहीं थी और आप दिखावा करने की कोशिश कर रहे है.’
ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS: दिग्वेश राठी के आक्रामक सेलिब्रेशन पर अब BCCI ने लिया एक्शन, इतने लाखों का लगा चूना!
राठी के अलावा अन्य गेंदबाज हुए बुरी तरह से फेल
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 171 रन ही बना सकी. जिसमें निकोलस पूरन ने 44 रन बनाए तो वहीं आयुष बदोनी ने भी 41 रन जोड़े. पंजाब किंग्स के लिए स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट हासिल किया. लखनऊ के गेंदबाज 172 के स्कोर को डिफेंड नहीं कर सके. पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 69 रन बनाए तो वहीं श्रेयस अय्यर ने नाबाद 52 रन जोड़े. वहीं अंत में नेहाल वढेरा ने भी नाबाद 43 रन जोड़े. दिग्वेश राठी ने 2 विकेट हासिल किया, लेकिन अन्य लखनऊ के गेंदबाजों ने उनका साथ नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS: लखनऊ की ‘जंग’ के 5 खास मोमेंट, श्रेयस अय्यर-प्रभसिमरन सिंह का दिखा जलवा