IPL 2025, Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के मुकाबले में मंगलवार को पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स को 8 विकेट से मात दे दी. पंजाब की इस जीत में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के साथ-साथ प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतकों ने अहम भूमिका निभाई.
18वें सीजन में पंजाब किंग्स की ये लगातार दूसरी जीत रही, जबकि लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया.
ऋषभ पंत ने हार के बाद क्या कहा?
हार के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘हमारी टीम 20-25 रन कम बना पाई, लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता रहता है. हम अभी अपने घरेलू मैदान की परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. शुरुआती विकेट गिरने के बाद बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन सभी खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारी रणनीति धीमे विकेट का फायदा उठाने की थी, और स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन भी किया. हमें इस मैच से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा. टीम ने अच्छा खेला, इसलिए ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है.’
मैच का पूरा हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए. निकोलस पूरन ने 44 रन और आयुष बडोनी ने 41 रन की उपयोगी पारियां खेलीं. खासकर, बडोनी और अब्दुल समद (27 रन) की आखिरी ओवरों में हुई ताबड़तोड़ साझेदारी ने 21 गेंदों में 47 रन जोड़े और टीम का स्कोर 170 के पार पहुंचाया. पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 43 रन देकर 3 विकेट झटके.
पंजाब ने हासिल किया आसान लक्ष्य
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने सिर्फ 16.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 177 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया. पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और नौ चौके शामिल थे. उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर (52 रन, 30 गेंद, 4 छक्के, 3 चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की. इसके बाद अय्यर ने निहाल वढेरा ने नाबाद 43 रन बनाकर तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की नाबाद साझेदारी कर पंजाब को एकतरफा जीत दिलाई. लखनऊ के लिए सबसे सफल गेंदबाज दिग्वेश राठी रहे, जिन्होंने 30 रन देकर 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 में पहुंची पंजाब किंग्स, जानें अन्य टीमों का हाल