LSG vs RCB: टॉप 2 में जगह बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी आरसीबी, पंत की सेना बचाना चाहेगी इज्जत
LSG vs RCB: मुकाबले में जीतकर आरसीबी की टीम टॉप 2 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. वहीं प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी लखनऊ की टीम जीत के साथ सफर खत्म करना चाहेगी. पंत की टीम अपने घरेलू मैदान पर एक और मुकाबला नहीं हारना चाहेगी.

LSG vs RCB: IPL 2025 का 70वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतकर आरसीबी की टीम टॉप 2 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. वहीं प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी लखनऊ की टीम जीत के साथ सफर खत्म करना चाहेगी. पंत की टीम अपने घरेलू मैदान पर एक और मुकाबला नहीं हारना चाहेगी. हालांकि जीत आरसीबी के लिए बेहद अहम हो गई है.
𝙏𝙝𝙚 𝙆𝙞𝙣𝙜 in the 𝘾𝙞𝙩𝙮 𝙊𝙛 𝙉𝙖𝙬𝙖𝙗𝙨 👑 pic.twitter.com/ubR2Bzoa4U
---Advertisement---— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 25, 2025
आरसीबी के लिए जीत है जरूरी
लखनऊ के स्टेडियम में ही आरसीबी की टीम अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुरी तरह से हारी थी. फ्रेंचाइजी उस हार से अब आगे बढ़ना चाहेगी. लखनऊ के खिलाफ जीत बेंगलुरु के लिए टॉप 2 का दरवाजा खोल देगी. वहीं लखनऊ की टीम भी फिलहाल बदलाव कर सकती है. जिसमें हिम्मत सिंह का रोल बहुत बड़ा रहने वाला है. अब तक टूर्नामेंट में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है. वहीं आकाश सिंह भी सीजन के आखिरी मुकाबले में खुद को साबित करना चाहेंगे. जिससे उन्हें प्लेइंग 11 में स्टार्ट से जगह मिल सके.
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद अब एक और भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास, ठोक चुका था तिहरा शतक
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स- निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मिचेल मार्श, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, आवेश खान, विलियम ओ’रूर्के
इंपैक्ट प्लेयर- हिम्मत सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फिल साल्ट, विराट कोहली, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा, मयंक अग्रवाल.
इंपैक्ट प्लेयर- जोश हेजलवुड
ये भी पढ़ें: नॉकआउट मुकाबलों से पहले अनिल कुंबले ने बताई गुजरात टाइटंस की परेशानी, फ्लॉप राशिद का खोला राज़!