LSG vs SRH: पैट कमिंस स्टार खिलाड़ी को करेंगे प्लेइंग 11 से बाहर, पंत के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला
LSG vs SRH: होस्ट लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा. इन दोनों के बीच ये सीजन का दूसरा मुकाबला है. पहले मुकाबले में लखनऊ की टीम ने हैदराबाद को बुरी तरह से हराया था. अब हैदराबाद की टीम उस हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी.

LSG vs SRH: IPL 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर होस्ट लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा. इन दोनों के बीच ये सीजन का दूसरा मुकाबला है. पहले मुकाबले में लखनऊ की टीम ने हैदराबाद को बुरी तरह से हराया था. अब हैदराबाद की टीम उस हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी.
Getting all the bases covered 💪💯#PlayWithFire | #LSGvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/nilcW346L7
---Advertisement---— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 18, 2025
ऋषभ पंत के लिए जीत जरूरी
कप्तान ऋषभ पंत की टीम 11 मैचों में सिर्फ 5 मैच ही जीती है. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उन्हें बाकी बचे 3 मैच जीतने ही होंगे. ऐसे में घरेलू मैदान पर लखनऊ हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने का प्रयास करेगी. हालांकि मैनेजमेंट फिलहाल प्लेइंग 11 में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करेगी. मयंक यादव की जगह आकाश सिंह को मौका मिलेगा. वहीं बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की तो इस टीम में भी ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला है. स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्लेइंग 11 से बाहर रहना भी तय ही नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस पर क्या पड़ा असर? जानें कौन आगे, कौन पीछे?
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आवेश खान, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी.
इम्पैक्ट प्लेयर – आकाश सिंह.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट.
इंपैक्ट खिलाड़ी – अभिनव मनोहर.
ये भी पढ़ें: LSG vs SRH Dream Team: ये 11 प्लेयर्स आपको कर सकते हैं मालामाल! जानें किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान