IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 6 विकेट से रौंद इस सीजन प्लेऑफ के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं. लखनऊ की टीम का प्रदर्शन इस सीजन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. शुरुआती हाफ में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरे हाफ में टीम का प्रदर्शन खराब रहा जिसका खामियाजा टीम भुगत रही है. इस दौरान निकोलस पूरन ने फ्रेंचाइजी के लिए जमकर रन बनाए. ये भी कहा जा सकता है कि टीम का प्रदर्शन उनकी बल्लेबाजी के इर्द गिर्द ही घूम रहा है. हैदराबाद के खिलाफ खेली 45 रनों की पारी से ऑरेंज कैप की रेस में क्या फर्क पड़ा है आइए जानते हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल निकोलस पूरन नौवें पायदान पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 455 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर साईं सुदर्शन का नाम है. उन्होंने 12 मैचों में 617 रन बनाए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर उनकी ही टीम के कप्तान शुभमन गिल हैं. उन्होंने 12 मैचों में 601 रन बनाए हैं. पर्पल कैप की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा 21 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: गुस्से से तमतमाए निकोलस पूरन ने शीशे पर फेंक के मारा पैड, इस हरकत का वीडियो हुआ वायरल